140 देशों के… Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस हुई बाधित, हजारों यूजर्स ने किया रिपोर्ट

Must Read

Starlink Down : वर्तमान समय में एलन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक का सर्वर आज तड़के डाउन हो गया, इस कारण से दुनिया के 140 देशों में इंटरनेट सर्विस बाधित हो गई. बता दें कि स्टारलिंक में यह रेयर ग्लोबल आउटेज देखने को मिला है. जानकारी देते हुए बता दें कि सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस में आउटेज देखने को नहीं मिलता है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सैटेलाइट कनेक्टिविटी होने की वजह से बिना किसी रूकावट के इंटरनेट सर्विस मुहैया की जाती है, ताकि यूजर्स किसी भी स्थिति में इंटरनेट सेवा का आनंद ले सके.

डिवाइस राउटर हुए ऑफलाइन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  इंटरनल सॉफ्टवेयर में आई दिक्कत की वजह से सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस बाधित हुई है. इस दौरान सॉफ्टवेयर फेल होने के कारण हजारों यूजर्स के डिवाइस राउटर ऑफलाइन हो गए. इसके साथ ही कनेक्टिविटी भी खत्म हो गई. ऐसे में एलन मस्क के इस पावरफुल सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम में यह एक रेयर आउटेज देखने को मिला है.

61 हजार यूजर्स ने किया रिपोर्ट  

बता दें कि भारतीय समयानुसार अमेरिका और यूरोप के कई यूजर्स ने रात के करीब 12:30 बजे सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया था. इस दौरान इंटरनेट के समस्‍या को लेकर 61000 से ज्यादा यूजर्स ने स्टारलिंक की सर्विस में आई दिक्कत रिपोर्ट की थी. ऐसे में इस मामले को लेकर कंपनी ने अपनी आधिकारिक X हैंडल से सर्विस अप होने की जानकारी शेयर की और इसके लिए यूजर्स से माफी भी मांगी है.

फिर से शुरू हुई स्‍टारलिंक सेवाएं  

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार करीब ढ़ाई घंटे के आउटेज के बाद एक बार फिर से स्टारलिंक की सेवाएं शुरू हो गई. बता दें कि एलन मस्क की सैटेलाइट सर्विस कंपनी के पास ग्लोबली 6 मिलियन यानी 60 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि जल्द ही स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में भी शुरू होने वाली है. स्पेक्ट्रम अलोकेशन होने के साथ ही कंपनी अपनी सर्विस भारत में शुरू कर देगी.

इसे भी पढ़ें :- इजरायल के खिलाफ फ्रांस का बड़ा कदम, राष्ट्र के रूप में फिलिस्तीन को देगा मान्यता

Latest News

पाना चाहते हैं लकवा, गठिया जैसी समस्याओं से छुटकारा, तो डाइट में शामिल कर लें ये ‘सुपरफ्रूट’

Anjeer Khane Ke Fayde: विटामिन और मिनरल्स से भरपूर अंजीर एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जो न केवल त्वचा...

More Articles Like This