फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान ने मचाई भयंकर तबाही, 25 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tropical storm: फिलीपीन में उष्णकटिबंधीय तूफान ने भयकर तबाही मचाई है, जिसके चलते वहां के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है. खराब मौसम के चलते अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया जा रहा है. वहीं, उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में उष्टकटिबंधीय तूफान से मौसम की स्थिति और बिगड़ गयी है.

बता दें कि फिलीपीस के पंगासिनान प्रांत के अग्नो कस्बे  में गुरुवार की रात तूफान ‘को-मे’ ने दस्तक दी. इस दौरान करीब 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. हालांकि अब उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा यह तूफान धीरे धीरे कमजोर हो रहा है. ऐसे में शुक्रवार सुबह इसके प्रभाव से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.

खराब मौसम के चलते 25 लोगों की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक, आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों को गत सप्ताहांत से अब तक 25 लोगों के मौत की खबर मिली है, जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत अचानक बाढ़ आने, पेड़ उखड़ने, भूस्खलन और करंट लगने के कारण हुई है. इसके अलावा, अभी आठ अन्य लोग लापता हैं. वहीं, तूफान ‘को-मे’ के वजह से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

स्‍कूल को बंद रखने का आदेश

देश में लगातार खराब मौसम के चलते फिलीपिंस सरकार ने शुक्रवार को तीसरे दिन महानगर मनीला में स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है, जबकि उत्तरी लुजोन क्षेत्र में 35 प्रांतों में कक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इसके अलावा, बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित गांवों में लोगों को बचाने के लिए हजारों सैन्य कर्मियों, पुलिस, तटरक्षक कर्मियों, दमकल कर्मियों और स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है.

इसे भी पढें:-मालदीव पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत करने मंत्रियों की फौज के साथ एयर पोर्ट पहुंचे राष्ट्रपति मुइज्जू

Latest News

मनसा देवी हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, CM धामी ने मुआवजे का भी किया ऐलान

CM Pushkar Singh Dhami : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई. बता दें कि इस...

More Articles Like This