Brazil: ब्राजील में शनिवार को आए एक शक्तिशाली तूफान से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 750 लोग घायल हो गए. तूफान से एक शहर का अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. अधिकारियों के मुताबिक शक्तिशाली तूफान ने पराना राज्य के 14,000 लोगों की आबादी वाले शहर रियो बोनिटो डू इगुआकु में कारों को खिलौनों की तरह पलट दिया और इमारतों को नष्ट कर दिया.
शहर का लगभग पूरा इलाका तबाह
तूफान कुछ ही मिनटों तक चला लेकिन ओले और 250 किलोमीटर प्रति घंटे (155 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ आया. हवाई तस्वीरों में शहर का लगभग पूरा इलाका तबाह हो गया है. हर जगह इमारतें और मलबा बिखरा हुआ है. पराना राज्य सरकार ने बताया कि शक्तिशाली तूफान में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और लगभग 750 लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति लापता बताया गया है.
जीवित बचे लोगों या शवों की तलाश में जुटे रहे बचाव दल
नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शहर का 90 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में कई घरों की छतें उखड़ी हुई या पूरी तरह से नष्ट दिखाई दे रही हैं. बचाव दल मलबे के ढेर में जीवित बचे लोगों या शवों की तलाश में जुटे रहे. पास के एक कस्बे में एक आश्रय स्थल बनाया गया. मारे गए लोगों में पांच वयस्क हैं और 14 साल की एक किशोरी थी.
कम से कम 10 की सर्जरी की गई
सरकार ने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं समेत 437 लोगों को अस्पतालों और घटनास्थल पर मौजूद इकाइयों में चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई. इनमें से कम से कम 10 की सर्जरी की गई और नौ की हालत गंभीर बनी हुई है. सोशल मीडिया पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें. राष्ट्र निर्माण एवं सनातन संस्कार के प्रति समर्पण का पर्याय है ब्राह्मण: डा. दिनेश शर्मा