सूडान में सेना-पैरामिलिट्री के बीच युद्ध में भारी तबाही, मिसाइल से हमले में 79 लोगों की दर्दनाक मौत

Must Read

South Sudanese Civil War: सूडान में सेना और पैरामिलिट्री के बीच चल रहे युद्ध में भारी तबाही हुई है. आरएसएफ (RSF) ने युद्धविराम के वादे को तोड़ते हुए एक बार फिर भीषण हमले को अंजाम दिया है. जिसमें 79 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 43 बच्चे भी शामिल थे, जिनकी जान स्कूल पर हुए हमले में गई. इस हमले में 38 लोग घायल हुए हैं जिनमें 11 बच्चे और 6 महिलाएं शामिल हैं. घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

15 अप्रैल 2023 को शुरू हुआ भीषण युद्ध

सूडान में सेना और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़- आरएसएफ के बीच 15 अप्रैल 2023 को शुरू हुआ भीषण युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि आरएसएफ ने पिछले महीने 3 महीने के एकतरफा मानवीय युद्धविराम का ऐलान किया था. गुरुवार को आरएसएफ की मदद से सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट-नॉर्थ- एसपीएलएम-एन ने दक्षिण कोर्डोफन में ड्रोन अटैक करते हुए स्कूल, अस्पताल समेत कई नागरिक इलाकों पर मिसाइलें गिराईं. आरएसएफ की मदद से हुए इस नृशंस हमले में कुल 79 लोगों की मौत हो गई.

इस युद्ध ने सूडान में मचाई भारी तबाही

सेना और पैरामिलिट्री (आरएसएफ) के बीच चल रहे इस युद्ध ने सूडान में भारी तबाही मचाई है जिसकी कीमत निर्दोष नागरिक चुका रहे हैं. दो साल से भी ज़्यादा समय से चल रहे इस युद्ध की वजह से अब तक हज़ारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. लाखों लोगों को अपना घर खोना पड़ा है. साथ ही करोड़ों लोग इस जंग की वजह से पैदा हुए हालातों के कारण खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. यह ताज़ा हमला अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा युद्धविराम के आह्वान के बावजूद संघर्षरत गुटों की क्रूरता और गैर-ज़िम्मेदारी को दर्शाता है.

दुनिया का सबसे बड़ा विस्थापन संकट

अफ्रीकी देश सूडान बीते काफी समय से गृहयुद्ध और अस्थिरता से घिरा है. सूडान में चल रहा सिविल वॉर तीसरे साल में प्रवेश कर चुका है. इस लड़ाई ने दुनिया का सबसे बड़ा विस्थापन संकट पैदा किया है. सूडान में करीब 95 लाख लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है. इसके चलते लाखों लोग भुखमरी की स्थिति का सामना कर रहे हैं. सूडान के लाखों लोगों के लिए सबसे बड़ी बिडंबना ये है कि उनके देश में अरबों डॉलर के सोने और तेल के भंडार है लेकिन उनके सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट है.

इसे भी पढ़ें. सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा Indigo Flight रद्द होने का मामला, पूरे संकट पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग

Latest News

पुतिन के भारत से लौटते ही अमेरिका में तेज हुई यूक्रेन युद्ध पर शांति पहल, रूस के सामने रखी गई ये शर्त

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत से वापस लौटते ही अमेरिका में रूस-यूक्रेन युद्ध शांति को लेकर तीसरे...

More Articles Like This