Syria: दमिश्क के निकट गिरजाघर में आत्मघाती हमला; 13 लोगों की मौत, 53 से अधिक घायल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Suicide Attack in Syria: सीरिया में दमिश्क के निकट रविवार को एक खचाखच भरे गिरजाघर में एक अत्‍माघाती हमले में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 53 से अधिक लोग घायल हुए है. इस हमले की जानकारी सीरियाई मीडिया द्वारा दी गई है. मीडिया के मुताबिक, दमिश्‍क के बाहरी इलाके में ये हमला उस वक्‍त हुआ जब लोग ‘मार एलियास’ गिरजाघर के अंदर प्रार्थना कर रहे थे.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस आत्‍मघाती हमले में जान गवाने वाले लोगों में बच्‍चे भी शामिल थें. इस हमले को लेकर ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि हमले में करीब 19 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हुए. हालांकि संगठन ने इसकी सटीक संख्या नहीं बताई.

किसी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्‍मेदारी

वहीं, इस हमले की किसी भी समूह ने जिम्‍मेदारी भी नहीं ली है, लेकिन सीरियाई गृह मंत्रालय ने बताया कि इस्लामिक स्टेट समूह के एक चरमपंथी ने गिरजाघर में प्रवेश किया और वहां मौजूद लोगों पर गोलीबारी की तथा फिर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया. वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी यही बात दोहराई.  इसी बीच सीरियाई सूचना मंत्री हमजा मुस्तफा ने हमले की निंदा करते हुए इसे एक आतंकवादी हमला करार दिया.

इसे भी पढें:-मिडिल ईस्‍ट में बढ़ते तनाव से पाकिस्‍तान में हलचल, शहबाज शरीफ ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपातकालीन बैठक

Latest News

11 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version