Jaunpur Crime: दुल्हन करती रही इंतजार, लालची दूल्हा नहीं लेकर आया बारात, खुशियों के बीच बहे उदासी के आंसू

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jaunpur Crime: दो बहनों की बारात आने वाली थी. एक तरफ जहां दुल्हन बनी दोनों बहनों के चेहरे पर नए जीवन के शुरुआत की खुशियां हिंलोरे मार रही थी. वहीं परिवार और नाते-रिश्तेदार भी शादी की खुशियों के रंग में  पूरी तरह से रंगे होकर बारात के आने का इंतजार कर रहे थे. एक दुल्हन की बारात तो आ गई, लेकिन दूसरी दुल्हन की बारात दूल्हे के लालच की भेंट चढ़ गई. लग्जरी कार की मांग पूरी न होने पर दूल्हा बारात लेकर नहीं आया, जिससे शादी की खुशियां उदासी में बदल गई और दुल्हन की आंखों से निराशा और उदासी के आंसू बहने लगे. मन को दुखी करने वाली यह घटना यूपी के जौनपुर से सामने आई है. पीड़ित परिवार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले छानबीन में जुटी है.

दो बहनों की थी शादी, होटल में था कार्यक्रम

मिली जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज बाजार निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों की शादी वाराणसी के कोदई चौकी, पत्थर गली निवासी कबीर उर्फ वज़ीर पुत्र स्व. अब्दुल के परिवार में तय की थी. शादी समारोह के लिए शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में तैयारियां की गई थीं.

लड़की के परिवार ने बदलापुर पड़ाव स्थित अकबर पैलेस को 1.80 लाख रुपये में बुक था. 300 मेहमानों के खाने का इंतजाम किया गया था. बावर्ची और हलवाई सहित इस पर 3.50 लाख रुपये खर्च हुए. रविवार को तय तारीख पर एक बेटी की बारात समय से होटल पहुंच गई, लेकिन दूसरी बेटी की बारात नहीं आई. जब दूसरी बारात के बारे में लड़की के परिजन पूछे तो बार-बार सिर्फ यही आश्वासन मिलता रहा कि “बस आने वाली है.”

दूल्हे ने की क्रेटा कार की मांग

शादी की रात 11 बजे दूल्हे की मां, बहन, भाई और भाभी सहित चार अन्य लोग वेन्यू पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि दूल्हा और बारातियों की गाड़ियां पीछे आ रही हैं. दुल्हन पक्ष रात 3 बजे तक इंतजार करता रहा. काफी देर इंतजार के बाद जब परिजनों ने दूल्हे कबीर से सीधे संपर्क किया, तो उसने स्पष्ट रूप से क्रेटा कार की मांग रख दी और कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, वह शादी नहीं करेगा.

लड़की पक्ष ने दूल्हे की मां और कुछ बारातियों को बनाया बंधक

इस असामान्य और अपमानजनक व्यवहार से आक्रोशित दुल्हन पक्ष ने मौके पर मौजूद दूल्हे की मां और कुछ बारातियों को बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेते हुए स्थिति को संभाला.

सीओ सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया

इस संबंध में सीओ सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के पिता मोहम्मद सलीम की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे कबीर सहित पांच नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज मांगने और विवाह में धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version