लोकसभा स्पीकर Om Birla पहुंचे मुंबई, अनुमान समिति के राष्ट्रीय सम्मेलन का किया शुभारंभ

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Speaker Om Birla: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सोमवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं. मुंबई में संसद और राज्य विधान मंडल की अनुमान समितियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसका लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुभारंभ किया. संसद की अनुमान समिति की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर स्पीकर ओम बिरला एक स्मारिका का विमोचन भी करेंगे.

सीएम फडणवीस ने किया स्वागत

फिलहाल स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) मुंबई पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ओम बिरला का स्वागत किया.

संजय जायसवाल ने उद्घाटन सत्र को किया संबोधित

मुंबई में आयोजित अनुमान समिति के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी शामिल हुए. उनके अलावा महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शंकर शिंदे, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और संसद की अनुमान समिति के सभापति संजय जायसवाल ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. महाराष्ट्र विधानमंडल की अनुमान समिति के सभापति अर्जुन पंडितराव खोतकर ने स्वागत भाषण दिया. महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे उद्घाटन सत्र के दौरान धन्यवाद देंगी. भारतीय संसद, राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के विधायी निकायों की अनुमान समितियों के सभापति और सदस्य ने इस सत्र में हिस्सा लिया.

सम्मेलन में महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी है. भारतीय संसद, राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों के विधायी निकायों की अनुमान समितियों के सभापति और सदस्य विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे. ‘प्रशासन में दक्षता और फिजूलखर्ची से बचने के उपाय सुनिश्चित करने के लिए बजट अनुमान समितियों की प्रभावी निगरानी और समीक्षा’ में भूमिका पर चर्चा होगी. सम्मेलन का समापन 24 जून को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. सम्मेलन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का संबोधन होगा. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, भारत की संसद की अनुमान समिति के सभापति संजय जायसवाल और महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे समापन सत्र को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- Lucknow: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी लोगों की समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश

Latest News

महाराष्ट्र में `मराठी’ पर फिर बवाल, MNS कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को बीच सड़क पर पीटा

Maharashtra: महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज ठाकरे...

More Articles Like This

Exit mobile version