मिडिल ईस्‍ट में बढ़ते तनाव से पाकिस्‍तान में हलचल, शहबाज शरीफ ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपातकालीन बैठक

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shehbaz Sharif meeting:ईरान और इजरायल संघंर्ष में अमेरिका की एंट्री से तनाव और भी भीषण होता जा रहा है, जिसे लेकर अब पाकिस्‍तान में भी हलचल मचनी शुरू हो गई है. इसी बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को इस्लामाबाद में अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की आपातकालीन बैठक बुलाई है, जिसमें ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा की जाएगी.

बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है और देश सुरक्षा संबंधी चर्चाओं के लिए इसकी अध्‍यक्षता प्रधानमंत्री करते है. वहीं, सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर सहित देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व इस समिति का हिस्सा हैं.  

पाकिस्‍तान ने की ईरान पर अमेरिकी हमले की निंदा

बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों के मुताबिक, इस्‍लामाबाद में यह बैठक सोमवार की  शाम को होगी, जिसमें हाल ही में अमेरिका से लौटे पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख मुनीर डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी बैठक के बारे में विस्तार से बताएंगे. वहीं, इससे पहले पाकिस्‍तान ने ईरान पर अमेरिकी हमले की निंदा की थी और उसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया था. साथ ही 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप की सिफारिश करने की पाकिस्तान की घोषणा के एक दिन बाद क्षेत्र में हिंसा के और बढ़ने के जोखिम की चेतावनी दी थी.

शहबाज शरीफ ने पेजेशकियन से की फोन पर बात

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा था कि अमेरिकी हमले अंतर्राष्ट्रीय कानून के सभी मानदंडों का उल्लंघन करते हैं, साथ ही कहा कि ईरान को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत खुद का बचाव करने का वैध अधिकार है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में तनाव के बढ़ने की संभावना से वो चिंतित है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ फोन पर बातचीत में ईरान के लोगों और सरकार के साथ पाकिस्तान की अटूट एकजुटता की पुष्टि की और जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की.

इसे भी पढें:-अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने इजरायल में मचाई तबाही, की खोर्रमशहर-4 मिसाइलों की बौछार

 

More Articles Like This

Exit mobile version