तीन लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी ने भी की खुदकुशी! भीषण और सुनियोजित हमले से दहला ताइवान

Must Read

Taiwan: ताइवान की राजधानी ताइपे में सिलसिलेवार हमले में तीन लोगों की जान लेने वाले आरोपी ने भी डिपार्टमेंटल स्टोर की पांचवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. चाकू और स्मोक ग्रेनेड से किए गए हमले में 11 अन्य भी घायल हो गए. शुक्रवार को हुए भीषण और सुनियोजित हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच चल रही है. यह समझने की कोशिश की जा रही है कि हमलावर ने इतनी सुनियोजित हिंसा क्यों की?

पूरी तरह से रची गई साजिश

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह कोई अचानक हुई घटना नहीं थी बल्कि पूरी तरह से रची गई साजिश थी. हमलावर की पहचान 27 वर्षीय चांग वेन के रूप में हुई है, जिसने हमले के बाद एक डिपार्टमेंटल स्टोर की इमारत से कूदकर जान दे दी. नेशनल पुलिस एजेंसी के महानिदेशक चांग जुंग-ह्सिन के अनुसार संदिग्ध ने दोपहर 3.40 बजे हमलों की शुरुआत की.

कई कारें और मोटरबाइकें क्षतिग्रस्त

उसने पहले सड़कों पर आगजनी की, जिससे कई कारें और मोटरबाइकें क्षतिग्रस्त हुईं. हमलावर ने अपने आवास में भी आग लगाई थी. इसके बाद चांग वेन ताइपे मुख्य मेट्रो स्टेशन पहुंचा, जहां दो निकास द्वारों के पास स्मोक ग्रेनेड फेंके और एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया. हमले के बाद आरोपी भूमिगत रास्ते से उस होटल लौटा जहां वह ठहरा था. इसके बाद उसने एस्लाइट स्पेक्ट्रम नानक्सी डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर फिर से स्मोक ग्रेनेड फेंके और एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.

शौचालय से कूदकर कर ली आत्महत्या

अधिकारी के अनुसार चौथी मंजिल पर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल किया गया. इसके बाद आरोपी ने पांचवीं मंजिल के पुरुष शौचालय से कूदकर आत्महत्या कर ली. ताइवान में हिंसक अपराध की घटनाएं बेहद दुर्लभ हैं. ऐसे में इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. घटना के बाद प्रशासन ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों, सार्वजनिक स्थलों और बड़े आयोजनों में सुरक्षा कड़ी कर दी है, खासकर न्यू ईयर ईव के जश्न को देखते हुए.

इसे भी पढ़ें. ‘बंगाल में भी होगा जंगलराज का खात्मा, बिहार चुनाव के नतीजों ने… ‘, नदिया की रैली में बोले PM मोदी

 

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This