बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास ‘हान कुआंग’ शुरू करने जा रहा ताइवान, चीन की बढ़ेगी टेंशन!

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Taiwan: चीन से बढ़ते खतरे को देखते हुए ताइवान ने बड़े पैमाने पर युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है. अगले हफ्ते ताइवान का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास ‘हान कुआंग’ शुरू होने जा रहा है. इस अभ्‍यास में पहली बार पारंपरिक युद्ध खेलों के साथ-साथ शहरी जीवन रक्षा अभ्यास को भी शामिल किया गया है, जिसमें लाइव-फायरिंग जैसी स्थितियां हैं.

यह कदम ताइपे में बढ़ती चिंताओं को दिखाता है कि बीजिंग एक लंबा संघर्ष शुरू कर सकता है. इसके लिए सैन्य रक्षा और नागरिक लचीलापन दोनों की आवश्‍यकता होगी. मंगलवार को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 41वां हान कुआंग अभ्यास 9 से 18 जुलाई तक चलेगा और यह 10 दिन की ड्रिल चौबीस घंटे वास्तविक-फायरिंग स्थितियों के तहत संयुक्त परिचालन तत्परता का परीक्षण करेगी.

सिर्फ सैनिकों को नहीं लोगों को भी किया जा रहा तैयार

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इस साल के अभ्यास में पूरे देश का लचीलापन दृष्टिकोण को शामिल किया जा रहा है, इसे पिछले वर्ष ताइवानी नेता विलियम लाई चिंग-ते ने एक जरूरी नागरिक रक्षा मॉडल के तौर पर पेश किया था. शहरी अभ्यासों में हवाई हमले की चेतावनी, बड़े स्‍तर पर निकासी और कई क्षेत्रों में अहम बुनियादी ढांचे की सुरक्षा शामिल होगी. मंत्रालय ने कहा कि इसका उद्देश्‍य युद्ध के लिए फुल-स्पेक्ट्रम प्रतिक्रिया को अपना करना है, जिसमें प्रारंभिक गैर-सैन्य ‘ग्रे ज़ोन’ दबाव से लेकर पूर्ण हमला, तटीय लैंडिंग और विस्तारित शहरी युद्ध तक सब कुछ शामिल है.

चीन ताइवान को देता रहा है धमकी

मालूम हो कि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और इसका पूर्ण स्वतंत्रता का विरोध करता है. बीजिंग कहता है कि वह जरूरत पड़ने पर सैन्य शक्ति का इस्तेमाल कर ताइवान को अपने देश में मिला सकता है. इसी कड़ी में चीन लगातार ताइवान के आस पास युद्ध अभ्यास कर रहा है. वहीं ताइवान को अमेरिका जैसे देशों का समर्थन मिला हुआ है, लेकिन उसको चीन का सामना करने के लिए अभी लंबी तैयारी की आवश्‍यकता है.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना को 6 महीने जेल की सजा, अदालत की अवमानना में दोषी

 

Latest News

केंद्रीयकृत किचन से 3 वर्ष में 682 परिषदीय स्कूलों के लगभग 85 हज़ार बच्चों की थाली तक पहुंचा मिडडेमील

Varanasi: डबल इंजन की सरकार द्वारा केंद्रीयकृत किचन में पके मिड डे मील के पौष्टिक और गर्म भोजन परोसने...

More Articles Like This

Exit mobile version