United States: अमेरिकी सुपरस्टार सिंगर टेलर स्विफ्ट ने ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. करीब दो साल तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों की उम्र 35 साल के करीब है.
मैं निराश था, क्योंकि वह अपने शो से पहले या बाद में बात नहीं करतीं..
पहली बार 2023 की गर्मियों में उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं. उस वक्त ट्रैविस ने एरोहेड स्टेडियम में टेलर के द एरास टूर कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था. टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट ‘द एरास टूर’ के दौरान ट्रैविस उन्हें एक फ्रेंडशिप का ब्रेसलेट देना चाहते थे. लेकिन, उन्हें मौका नहीं मिला. ट्रैविस ने बताया था कि मैं निराश था, क्योंकि वह अपने शो से पहले या बाद में बात नहीं करतीं. उन्हें 44 गाने गाने होते हैं, इसलिए उन्हें अपनी आवाज बचानी होती है.
उसी वक्त प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई थी…
ट्रैविस ने जब इस घटना का जिक्र किया तो टेलर को उनके प्यारे जेस्चर के बारे में पता चला. उसी वक्त उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई थी. टेलर ने बताया कि यह सब तब शुरू हुआ, जब ट्रैविस ने बहुत ही प्यार से मेरे बारे में अपने पॉडकास्ट में बात की. मुझे बहुत अच्छा लगा था. इसके बाद हमने एक- दूसरे के साथ समय बिताना शुरू किया. मैं बहुत आभारी हूं कि हम दोनों को एक- दूसरे को जानने के लिए काफी समय मिला. जिसके बारे में किसी को पता नहीं था.
सगाई एक नए चैप्टर की शुरुआत
एक साल में यह जोड़ी एनएफएल गेम्स, द एरास टूर शो और फैमिली के समारोहों में एक साथ नजर आई. उनकी सगाई उनके जीवन के एक नए चैप्टर की शुरुआत है, जिसने पहले ही लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. टेलर की डायमंड की रिंग और उनके रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें सुर्खियां में हैं.
इसे भी पढें. Patna Crime: विद्यालय के टॉयलेट में छात्रा ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर, लोगों का हंगामा