ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत, अपने बेड़े में शामिल कर रहा ये लड़ाकू विमान

Tejas Mk2 : तेजस Mk1A फाइटर जेट के लिए भारत को अमेरिका के जनरल इलेक्ट्रिक (GE) से दो इंजन मिले हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इन इंजनों के मिलने में साल भर की देरी हुई है और तीसरा इंजन इसी महीने मिल जाएगा.  ऐसे में सूत्रों का कहना है कि जनरल इलेक्ट्रिक अक्टूबर के बाद हर महीने दो इंजन देगा. इसके साथ ही कुछ समय पहले खबरें सामने आ रही थी कि भारत अमेरिका से रक्षा सौदा रोक सकता है. पाकिस्‍तान के खिलाफ जाबी कार्रवाई के बाद वायुसैनिक ठिकानों को तबाह करने वाले भारतीय वायुसेना के बेड़े में तेजस के शामिल होने से भारत की रक्षा क्षमता में काफी इजाफा होगा.

रक्षा मंत्रालय ने भी दी मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि 99 इंजनों के शुरुआती ऑर्डर के साथ 97 और तेजस Mk1A विमानों के लिए भी बात हो रही है. जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. बता दें कि F-404 इंजन के फॉलो-अप ऑर्डर का सौदा लगभग पूरा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में बनने वाले AMCA और तेजस Mk2 विमानों के लिए अमेरिका से F414 इंजन खरीदने पर भी बात चल रही है. सूत्रों के अनुसार इसे पूरा होने में कुछ महीने लग सकते हैं.

पाकिस्तान को कई मिलियन डॉलर का नुकसान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खबर सामने आयी है कि भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी वायुसेना को करीब 4,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही इसमें पाकिस्तान के एफ-16 ब्लॉक 52 फाइटर जेट के 4 लड़ाकू विमान भी नष्ट हुए, ऐसे में इन विमानों की कुल लागत की बात करें तो इससे कुल करीब 350 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. बल्कि पाकिस्तान की बेहद ताकतवर मानी जाने वाली शाहीन क्लास की 2 मिसाइलें भी तबाह होने का भी दावा किया गया.

रक्षा खरीद को लेकर अमेरिका की टीम आएगी भारत  

इस दौरान सरकारी सूत्रों ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा टैरिफ 50 प्रतिशत बढ़ाने के बाद भारत अमेरिका से हथियार और विमान खरीदना रोक सकता है. ऐसे में यह खबर झूठी और मनगढ़ंत है. इस मामले को लेकर उनका कहना है कि वाशिंगटन, डीसी के साथ रक्षा सौदे रद्द करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. रक्षा खरीद पहले की तरह ही चल रही है. रिपोर्ट का कहन है कि अमेरिका की एक टीम अगले महीने भारत में रक्षा खरीद पर बातचीत करने आएगी.

  इसे भी पढ़ें :- ईरान ने ट्रंप को किया बेनकाब, कहा- ‘भारत पर आरोप लगाने वाला खुद वॉर क्रिमिनल्स को बुलाता है व्‍हाइट हाऊस’

 

Latest News

बिल्लियां बन सकती हैं अल्जाइमर और डिमेंशिया की नई खोज की कुंजी, शोध में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

नवीनतम शोध में यह पता चला है कि बिल्लियों में डिमेंशिया की स्थिति इंसानों में अल्जाइमर रोग के समान होती है. एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस संबंध में महत्वपूर्ण खोज की है, जो अल्जाइमर के इलाज के लिए नए मार्ग खोल सकती है.

More Articles Like This

Exit mobile version