राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर भारत के दृष्टिकोण को दोहराया, बोले-आतंक और बातचीत साथ नहीं चल सकते

Australia: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में आतंकवाद के खतरे पर भारत के दृष्टिकोण को दोहराया. गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया में वहां के उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ एक आधिकारिक बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंक और बातचीत साथ नहीं चल सकते. आतंक और व्यापार साथ नहीं चल सकते. उन्होंने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते.

बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी लिया हिस्सा

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सीमापार आतंकवाद के मुद्दे पर भारत को अपना समर्थन दिया है. इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं और प्रधानमंत्री अल्बनीज को मई 2025 में हुई उनकी चुनाव जीत के लिए बधाई दी. अल्बनीज ने भारत की आर्थिक प्रगति, रक्षा, साइबर सुरक्षा और आईटी क्षेत्रों में उपलब्धियों की सराहना की और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने में उत्साह व्यक्त किया.

ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री के साथ की बैठक

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने दो दिवसीय औपचारिक दौरे के दौरान 9 अक्टूबर को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ व्यापक द्विपक्षीय बैठक की। यह बैठक भारत.ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की 5वीं वर्षगांठ पर आयोजित की गईए जिसमें दोनों पक्षों ने सैन्य अभ्यासए समुद्री सुरक्षाए रक्षा उद्योग सहयोग और विज्ञान.तकनीक में संयुक्त अनुसंधान सहित रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत रक्षा सहयोग में उल्लेखनीय विस्तार

बैठक में रक्षा मंत्री ने भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों की गहरी सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक साझा नींव को रेखांकित किया. कहा कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत रक्षा सहयोग में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है जो द्विपक्षीय संबंधों की समग्र दिशा के अनुरूप है. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई इस बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया. इसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा साझेदारी की बढ़ती गहराई और आपसी विश्वास को रेखांकित किया गया.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सभी रूपों के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया. इस बैठक के दौरान तीन महत्वपूर्ण समझौते किए गए. इनमें सूचना साझा करने का समझौता, पनडुब्बी खोज एवं बचाव सहयोग पर समझौता व संयुक्त स्टाफ टॉक्स की स्थापना के लिए नियमावली बनाना शामिल है. इससे पहले राजनाथ सिंह का ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री पीटर खलील ने स्वागत किया और सांस्कृतिक और औपचारिक समारोह के तहत उनका अभिवादन किया.

इसे भी पढ़ें. पतंजलि ने दुनिया के कोने-कोने में फैलाई प्राचीन विद्या, भारत के साथ विदेशी नागरिक भी…

Latest News

VIDEO: पीएम मोदी ने UK PM कीर स्टार्मर के साथ एड शीरन-अरिजीत सिंह के शास्त्रीय संगीत का लिया आनंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर ने गुरुवार को एड शीरन और अरिजीत सिंह के हिट...

More Articles Like This

Exit mobile version