Thailand Cambodia Conflict : सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर थाईलैंड-कंबोडिया के बीच भारी युद्ध हुआ. बता दें कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच दो दिन से भारी गोलीबारी चल रही है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 19 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं. जानकारी के मुताबिक, कंबोडिया ने संयुक्त राष्ट्र में ‘तुरंत और बिना शर्त संघर्षविराम’ की मांग की है. इसके साथ ही थाईलैंड ने भी बातचीत के संकेत दिए हैं.
हमले में लगातार बिगड़ती जा रही स्थिति
इस दौरान दोनों देशों के बीच चल रही सीमा झड़पों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में कंबोडिया की राजधानी स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अपील की और कहा कि जो भारतीय नागरिक कंबोडिया या आसपास के इलाकों में हैं, वे फिलहाल थाईलैंड से लगी सीमा पर जाने से परहेज करें. क्योंकि हमले के दौरान वहां स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और सुरक्षा जोखिम बढ़ गया है.
संयुक्त राष्ट्र में कंबोडिया की अपील
इस हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र में कंबोडिया के राजदूत चिआ केओ का कहना हे कि “हम एक छोटे देश हैं, हमारे पास युद्ध करने के लिए वायुसेना नहीं है, ऐसे में हम बड़ी सेना वाले थाईलैंड पर हमला नहीं कर सकते. हम सिर्फ शांति चाहते हैं.”
दोनों देश संघर्षविराम पर हुए सहमत
जानकारी के मुताबिक, मलेशिया, जो ASEAN का अध्यक्ष है, जो कि मध्यस्थता की पेशकश की है. ऐसे में प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम का कहना है कि दोनों देश संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं, लेकिन उस पर अमल करने में थोड़ा वक्त लगेगा.
लैंडमाइन विस्फोट में 5 थाई सैनिक हुए घायल
सीमा के पास एक लैंडमाइन विस्फोट में 5 थाई सैनिक घायल हो गए थे. इसके बाद गुरुवार से छह जगहों पर लड़ाई शुरू हो गई, बता दें कि इनमें दो प्राचीन मंदिरों के इलाके भी शामिल हैं.
इलाके तक ही सीमित झड़प
इस मामले को लेकर थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हालात नहीं संभले तो ये युद्ध में बदल सकता है. फिलहाल ये झड़प सीमित इलाके तक ही है.
इसे भी पढ़ें :- मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति से भी की मुलाकात