थाई सेना पहली बार किसी सैन्‍य संघर्ष में VL MICA एयर डिफेंस सिस्टम का करेगी इस्‍तेमाल, जानिए क्‍या है इसकी खासियत   

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Thailand VL MICA Air Defense System: थाईलैंड और कंबोडिया  कई दिनों तक लगातार सीमा पर चली घातक झड़पो के बाद युद्धविराम पर सहमत तो हो गए है, लेकिन दोनों देशों के बीच यह कब तक लागू रहेगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. दरअसल, रॉयल थाई आर्मी फ्रांसीसी निर्मित VL MICA शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस सिस्टम को पहली बार इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. थाई सरकार की ओर 24 जुलाई को सीमा पर शुरू हुए संघर्ष को देखते हुए उठाया गया है.

पहली बार सैन्‍य संघर्ष में VL MICA आजमाएगी थाई सेना

बता दें कि VL MICA एक आधुनिक हवाई रक्षा मिसाइल सिस्टम है जिसे थाई सेना ने साल 2017 में खरीदा था और 2019 से इसका इस्तेमाल कर रहा है. यह सिस्टम पुराने और कमजोर स्पाडा 2000 सिस्टम की जगह ले रहा है, जिसका मकसद थाईलैंड की सेना को हवाई खतरे (जैसे ड्रोन, क्रूज मिसाइल और लड़ाकू विमान) से बचाना है. खास बात ये है कि यह पहली बार है जब थाई सेना इसे किसे सैन्य संघर्ष में आजमाएगी.

क्या है VL MICA एयर डिफेंस सिस्टम की खासियत?

फ्रांसीसी कंपनी MBDA द्वारा विक‍सित VL MICA एक शॉर्ट से मीडियम रेंज का मिसाइल डिफेंस सिस्टम है, जो हवा से आने वाले खतरों जैसे दुश्मन के लड़ाकू विमान, क्रूज मिसाइल, हेलिकॉप्टर, UAV (ड्रोन) को बहुत ही कम समय में पहचान कर उन्हें मार गिराने में सक्षम है. बता दें कि VL MICA मिसाइल वर्टिकली लॉन्च की जाती है, जिससे यह 360 डिग्री कवरेज देती है. साथ ही   इसकी मारक क्षमता लगभग 20 से 40 किलोमीटर तक है, जो इसे नजदीकी खतरों से निपटने में बेहद कारगर बनाती है.

समुद्री जहाजों पर भी हो सकती है तैनाती

इतना ही नहीं ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलग-अलग प्रकार के टारगेट को पहचान और पीछा कर उसे भेदने में सक्षम है. बता दें कि यह दो वेरिएंट्स में आता है, पहला- MICA RF (Radio Frequency) और दूसरा- MICA IR (Infrared seeker). यह सिस्टम कुछ ही सेकंड में प्रतिक्रिया दे सकता है, जो युद्ध के समय बहुत मायने रखता है. इसके अलावा,  VL MICA को समुद्री जहाजों के साथ-साथ जमीन पर भी तैनात किया जा सकता है.

इसे भी पढें:-अमेरिका और उत्‍तर कोरिया के बीच छिडेगी जंग! वाशिंगटन के खिलाफ किम जोंग उन ने लिए दो बड़े फैसले; छटपटा रहे ट्रंप

Latest News

उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार संपन्न देश के रूप में स्वीकार करे अमेरिका… किम जोंग की बहन का बड़ा बयान

North Korea: उत्तर कोरिया के सु्प्रीम लीडर किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने देश के परमाणु...

More Articles Like This