Afghanistan Earthquake: भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान की धरती एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. ये भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 08:54 बजे आया. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत फैल गई. लोग अपने घरों, दफ्तरों से बाहर निकल आए.
राहत की बात ये रही कि कहीं से किसी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. भूकंप के झटके अफगानिस्तान के साथ ही पाकिस्तान के भी कई इलाकों में महसूस किए गए है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इस भूकंप के बारे में जानकारी साझा है.
An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale hit Afghanistan at 08:54:18 IST: National Centre for Seismology pic.twitter.com/NeW4mAtAQH
— ANI (@ANI) May 19, 2025
कई देशों में आया भूकंप
जानकारी दें कि इससे पहले आज, सोमवार को सुबह-सुबह तिब्बत, बंगाल की खाड़ी और म्यांमार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. तिब्बत में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि बंगाल की खाड़ी में 4.5 की तीव्रता का भूकं आया. वहीं म्यांमार में 3.9 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इन देशों से भी इस भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
क्यों आते हैं भूकंप?
हाल के दिनों में देश-दुनिया के कई इलाकों में भूकंप की घटनाओं में इजाफा हुआ है. हमारी धरती के अंदर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है.यहीं वजह है कि धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं. इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनजीवन को उठाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें :- शक्तिपीठ विंध्यवासिनी देवी के दर पहुंचीं एक्ट्रेस Akshara Singh, दर्शन कर लिया मां का आशीर्वाद