इस देश में फिर मंडराने लगा कोरोना का खतरा, सरकार ने दिया मास्क पहनने का आदेश

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran: इस्‍लामिक देश ईरान में फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. ईरान में कोविड-19 मामलों में फिर से तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते खतरा को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों और बंद जगहों पर लोगों को मास्क पहनकर घूमने की सलाह दी गई है.

बढ़ रही मरीजों की संख्‍या

राज्य संचालित इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज़ एजेंसी (IRNA) के अनुसार, पूरे देश के अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या इस बात का संकेत है कि वायरस फिर से अपना पैर पसार रहा है. हालांकि अब तक कोविड के मामलों को लेकर कोई स्पष्ट डेटा जारी नहीं किया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मान रहा है कि यह ओमिक्रॉन वैरिएंट का ही नया प्रभाव है.

ईरानी डॉक्टरों ने क्या कहा?

संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. दावूद यांडेगरिनिया ने वृद्ध नागरिकों, गर्भवती महिलाओं, दिल के मरीजों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को पहले की तरह ही सतर्कता बरतने के लिए कहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे लोग घर से बाहर निकलते वक्‍त मास्क जरूर लगाएं और अनावश्यक यात्रा न करें.

हाल ही में ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री अलीरेजा रईसी ने देशभर की यूनिवर्सिटी स्वास्थ्य इकाइयों को पत्र लिखकर चेताया कि कोरोना और फ्लू जैसे श्वसन संबंधी रोगों से सतर्क रहने की आवश्‍यकता है. उन्होंने खासतौर से सार्वजनिक कार्यालयों, अस्पतालों और बंद वातावरण में मास्क पहनने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.

आधिकारिक आंकड़ों पर एक नजर

गौरतलब है कि 2020  फरवरी के महीने में चीन के बाद ईरान दूसरा देश था, जिसने आधिकारिक रूप से कोरोना महामारी की पुष्टि की थी. तब से अब तक देश में 1,45,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. वहीं 75 लाख से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज हो चुके हैं. हालांकि एक्‍सपर्ट का मानना है कि वास्तविक आंकड़े इससे 7 गुना अधिक हो सकते हैं. सरकार की ओर से नया मास्क आदेश देश में फिर से संक्रमण की गंभीरता को दिखा रहा है. ऐसे में आम नागरिकों से आग्रह की गई है कि वे पूर्व की तरह सतर्कता बरतें और मास्क पहनने के साथ अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: भारतीय सेना के हमले में घायल पाक के दो और सैनिकों की मौत, 13 हुई मृतकों की संख्या

 

Latest News

15 August 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This