ईरान के कई शहरों में कुत्तों को घुमाने पर प्रतिबंध, इस वजह से लिया गया फैसला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Dog Walking Prohibited: ईरान में कई शहरों में कुत्‍तों को घुमाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. सार्वजनिक स्वास्थ्य, सामाजिक व्यवस्था और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते अधिकारियों ने यह कदम उठाया है. तेहरान स्थित फराज न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करमानशाह, इलम, हमादान, करमान, बोरौजर्ड, रोबत करीम, लवसनात और गोलेस्तान शहर में प्रतिबंध लगाया गया है. इसी तरह के प्रतिबंध सबसे पहले साल 2019 में देश की राजधानी तेहरान में लगाए गए थे.

ईरानी अधिकारियों ने दिया ये तर्क  

ईरानी अधिकारियों का दावा है कि कुत्तों को घुमाने से लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है. उनका यह भी तर्क है कि कुत्तों को घुमाने से सुरक्षा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि, अधिकारियों ने इन चिंताओं के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले कुत्तों के मालिकों पर एक्‍शन ले रहे हैं. वहीं ज्‍यादातर लोग अधिकारियों का विरोध भी कर रहे हैं.

लोगों को भुगतने होंगे परिणाम

ईरानी अखबार एतेमाद ने इलम शहर के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि ” प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” ईरान के सरकारी अखबार की खबर में कहा गया है कि नए उठाए गए कदमों का उद्देश्‍य सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना, सुरक्षा सुनिश्चित करना और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करना है. उत्तर पश्चिमी ईरान के अर्दबील प्रांत में एक अधिकारी मोजफ्फर रेजाई ने कहा कि यदि लोगों को पार्क, सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को टहलाते हुए या उन्हें अपने वाहनों पर ले जाते हुए देखा गया तो उन्‍हें परिणाम भुगतने होंगे.

ईरान में कुत्‍ता पालना या घुमाना विवादास्‍पद विषय

इस बीच यहां आपकों यह भी बता दें कि, ईरान में 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से ही कुत्ता पालना और उसे घुमाना विवादास्पद विषय रहा है. हालांकि, कुत्ता पालने पर पूरी तरह से रोक लगाने वाला कोई कानून नहीं है. कई धार्मिक विद्वानों का मानना ​​है कि कुत्तों को सहलाना या उनकी लार के संपर्क में आना धार्मिक तौर पर अशुद्ध है.

ये भी पढ़ें :-  भारत को लेकर चीन के बदले सुर, राजदूत बोले नई दिल्‍ली के साथ बेहतर होंगे संबंध

 

Latest News

28 July 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

28 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This