PM Narendra Modi Brazil Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राजकीय दौरे पर पहुंचे. उनके स्वागत के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने अल्वोराडा पैलेस (राष्ट्रपति निवास) में भव्य समारोह आयोजित किया. पीएम मोदी की अगवानी के दौरान भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिससे सांस्कृतिक मेलजोल की झलक दिखी.
राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने पीएम मोदी को गर्मजोशी से गले लगाया, और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त किया. इस दौरान अल्वोराडा पैलेस में भारत और ब्राजील के राष्ट्रीय गान बजे, जो इस ऐतिहासिक मुलाकात की शान बढ़ाने वाले क्षण थे.
Vislumbres da cerimônia de boas-vindas em Brasília. Esta visita de Estado ao Brasil dará um novo impulso às nossas relações bilaterais.@LulaOficial pic.twitter.com/KcErMeHonx
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2025