PM मोदी की ब्राजीलिया में राष्ट्रपति लूला सिल्वा ने ऐसे की आगवानी, ट्रेड-डिफेंस पर होगी बातचीत

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Narendra Modi Brazil Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में राजकीय दौरे पर पहुंचे. उनके स्वागत के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने अल्वोराडा पैलेस (राष्ट्रपति निवास) में भव्य समारोह आयोजित किया. पीएम मोदी की अगवानी के दौरान भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिससे सांस्कृतिक मेलजोल की झलक दिखी.
राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने पीएम मोदी को गर्मजोशी से गले लगाया, और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त किया. इस दौरान अल्वोराडा पैलेस में भारत और ब्राजील के राष्ट्रीय गान बजे, जो इस ऐतिहासिक मुलाकात की शान बढ़ाने वाले क्षण थे.

औपचारिक स्वागत और सांस्कृतिक प्रदर्शन

पीएम मोदी के स्वागत में ब्राजील के घुड़सवार दस्ते ने उनकी कार को एस्कॉर्ट किया, और सैनिकों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी. पैलेस में आयोजित समारोह में भारतीय शास्त्रीय संगीत की धुनों ने वातावरण को और भी खास बना दिया. इस अवसर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ हाथ मिलाया, जिससे द्विपक्षीय संबंधों की गहराई का पता चलता है. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने इस स्वागत को यादगार बताते हुए लिखा कि यह यात्रा भारत-ब्राजील संबंधों को नई दिशा देगी.

ब्रिक्स समिट के बाद ब्राजीलिया में प्रवेश

पीएम मोदी इससे पहले रियो डी जनेरियो में 17वें ब्रिक्स समिट में थे, जो 6-7 जुलाई को आयोजित हुआ था. समिट के बाद वे मंगलवार सुबह ब्राजीलिया पहुंचे, जहां उनका स्वागत शिव तांडव स्तोत्र और भारतीय शास्त्रीय नृत्य से हुआ. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिक्स मंच पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की वकालत की थी, जो वैश्विक शांति के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता के एजेंडे

आज पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता होगी. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर की भी संभावना है. इस मुलाकात से भारत-ब्राजील संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद है.

5 देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी

पीएम मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर हैं. उन्होंने अब तक घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा किया है. ब्राजील के बाद वे नामीबिया जाएंगे, जहां वे संसद को संबोधित करेंगे. यह यात्रा भारत की वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के उनके विजन का हिस्सा है. पीएम मोदी के भव्य स्वागत और आगामी वार्ता से भारत-ब्राजील संबंधों में नई गर्मजोशी देखने को मिल रही है, जो दोनों देशों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है.
Latest News

12 October 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version