जापान में 2 लाख 80 हजार अंडे देने वाली मुर्गियों को मारने की तैयारी! क्यों लेना पडा ऐसा क्रूरता भरा फैसला?

Must Read

Tokyo: जापान के जेनेटिक टेस्टिंग में क्योटो प्रांत के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू (हाईली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि हुई है. यह इस सीजन में देश में बर्ड फ्लू का नौवां मामला है. देश के कृषि मंत्रालय ने बुधवार को ये जानकारी साझा की है. जिसके बाद से वायरस के और फैलाव को रोकने के लिए फार्म के आस-पास कीटाणुनाशक छिड़काव तेज कर दिया गया है.

अन्य फार्मों से मुर्गियों और अंडों की आवाजाही पर रोक

फार्म के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले अन्य फार्मों से मुर्गियों और अंडों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. नियमों के अनुसार अब फार्म की सभी मुर्गियों को मारकर नष्ट किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें जलाकर जमीन में दफन किया जाएगा. वहीं तीन से दस किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित फार्म बाहर के इलाकों में पोल्ट्री उत्पाद नहीं भेज सकेंगे. कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन मंत्रालय के मुताबिक यह मामला क्योटो प्रांत के कामेओका शहर में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में सामने आया है.

फार्म में लगभग 2 लाख 80 हजार अंडे देने वाली मुर्गियां

इस फार्म में लगभग 2 लाख 80 हजार अंडे देने वाली मुर्गियां पाली जाती हैं. स्थानीय प्रशासन को मंगलवार को इसकी जानकारी मिली. उसी दिन फार्म की मुर्गियों पर रैपिड एवियन इन्फ्लूएंजा टेस्ट किया गया, जिसके नतीजे पॉजिटिव आए. इसके बाद बुधवार को आनुवंशिक जांच से यह साफ हो गया कि यह गंभीर किस्म का एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस है. बीमारी की जांच के लिए एक विशेष टीम भी भेजी गई है. जरूरत पड़ने पर मंत्रालय के विशेषज्ञ भी मौके पर जाएंगे.

अब तक हुए आठ मामलों में करीब 24 लाख मुर्गियों को मारना पड़ा

बताते चलें कि जापान में आमतौर पर बर्ड फ्लू का मौसम शरद ऋतु से लेकर अगले वसंत तक रहता है. इस मौसम में अब तक हुए आठ मामलों में करीब 24 लाख मुर्गियों को मारना पड़ा है. देश में पहला मामला 22 अक्टूबर को सबसे उत्तरी प्रांत होक्काइडो में सामने आया था. बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है. यह एक बीमारी है जो जंगली पक्षियों और मुर्गियों में फैलती है.

इंसानों को भी हो सकती है यह बीमारी

यह वायरस एच5एन1 और एच9एन2 जैसे सब-टाइप से होता है. कभी-कभी यह बीमारी इंसानों को भी हो सकती है लेकिन यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से नहीं फैलती. ज्यादातर मामलों में इंसान संक्रमित जीवित या मृत मुर्गियों के संपर्क में आने से बीमार हुए हैं.

इसे भी पढ़ें. बांग्लादेश: कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं पत्रकार नाजनीन मुन्नी, मीडिया संस्थान को धमकी

 

Latest News

UP विधानसभा में विपक्ष पर बरसे CM योगी, कहा- “जो भी कब्जा करेगा, उसे…, कोई नहीं रोक सकता बुलडोजर”

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा में विपक्ष के ऊपर जमकर बरसे. सीएम ने कहा कि जो भी कब्जा...

More Articles Like This