CRPF Camp Leopard Attack: जम्मू-कश्मीर से तेंदुए के आतंक की खबर सामने आई है. यहां अनंतनाग जिले में तेंदुआ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कैंप में घुस गया, जिससे वहां शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. तेंदुए ने यहां एक जवान को घायल भी कर दिया. ये पूरी घटना अनंतनाग के कप्रन इलाके से सामने आई है. घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद वन विभाग की टीम स्पॉट पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने का प्रयास में जुटी हैं.
दीवार फांदकर सीआरपीएफ कैंप में घुसा तेंदुआ
जानकारी के अनुसार, अनंतनाग जिले के कप्रन जिले में आज उस वक्त अफरातफरी का माहौल देखने को मिला जब जंगल से रास्ता भटककर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया. जैसे ही गांव के लोगों की नजर तेंदुए पर पड़ी, लोग तेंदुए के पीछे टूट पड़े. इसी दौरान एक दीवार फांद कर सीआरपीएफ के कैंप में घुस गया और वहां सीआरपीएफ के एक पर हमला बोलते हुए उसे घायल कर दिया.
जानकारी होते ही पहुंची वन्यजीव विभाग की टीम
CRPF कैंप में तेंदुए के हमले की जानकारी होने पर वन्यजीव विभाग की टीम स्पॉट पर पहुंची और तेंदुए को ट्रैंक्लाइज करने की कारवाई शुरू कर दी गई है. मालूम हो कि पिछले कुछ समय से काले भालू और तेंदुए खुराक की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. इसके कारण न सिर्फ मानव संघर्ष की घटनाओ में इजाफा हुआ है, बल्कि रिहायशी इलाकों में भय व्याप्त हो गया है.
घायल जवान का अस्पताल में चल रहा इलाज
इस घटना को लेकर अधिकारियों ने अपेडट साझा किया है. उन्होंने बताया है कि जब जवान मेस में नाश्ता कर रहे थे, तभी तेंदुआ उनके कैंप में घुस आया. जवान पर हमला करने के बाद तेंदुआ पास के जंगल की ओर भाग गया. अधिकारियों के अनुसार, घायल जवान को पास के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

