भूटान के PM ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, मंदिर परिसर में पौने दो घंटे तक बिताए समय

Must Read

Ayodhya: भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे ने शुक्रवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. उन्होंने मंदिर निर्माण को भी देखा और इसकी तारीफ की. उन्होंने रामलला को तीन बार साष्टांग प्रणाम किया और भगवान की आरती के बाद प्रसाद लिया. बता दें कि मंदिर बनने के बाद पहली बार किसी दूसरे देश के PM ने रामलला के दर्शन किए हैं.

PM तोबगे अपनी पत्नी के साथ किए रामलला के दर्शन

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आज भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे अपनी पत्नी के साथ रामलला के दर्शन किए हैं. उनके साथ भूटान के अन्य संबंधित अधिकारी, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संबंधित अधिकारी और यूपी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मेयर, इंजीनियर और ट्रस्ट के लोग मौजूद रहे.

अपने मोबाइल से खींचे अनेकों फोटो

भूटान के PM लगभग एक घंटे 40 मिनट तक परिसर में रुके. इसके साथ ही कुबेर टीला, जटायु और सप्त मंडपम के मंदिरों में भी दर्शन पूजन किया. उन्होंने लोअर प्लिंथ के चारों ओर लगने वाले म्यूरल के साथ परकोटा की दीवार पर लगने वाले ब्रांज के म्यूरल को भी निहारा. मंदिरों के दर्शन किए और अपने मोबाइल से अनेकों फोटो खींचे.

किसी दूसरे देश के PM पहली बार दर्शन के लिए पधारे

PM तोबगे को मंदिर की नक्काशी बहुत अच्छी लगी. वह बहुत प्रसन्न दिखे. भारत के अलावा किसी दूसरे देश के PM पहली बार अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पधारे. इस पर लोगों ने खुशी व्यक्त की. भूटान सरकार के PM और अन्य अधिकारी विशेष विमान से बिहार के गया से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत विदेश मंत्रालय, शासन, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. यहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सीधे राम मंदिर के लिए रवाना हुए.

भोज में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना

प्रदेश सरकार की ओर से प्रधानमंत्री के सम्मान में जिला प्रशासन द्वारा दोपहर भोज का आयोजन किया गया. भोज में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे, जहाँ से वे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस, इन पर लगे ये गंभीर आरोप..?

 

Latest News

Ballia: पटना व बक्सर से सीधे जुड़ेगा जनेश्वर मिश्र सेतु, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की मांग पर फोरलेन मार्ग हुआ स्वीकृत

ब्यासी के जनेश्वर मिश्र सेतु से पटना और बक्सर को जोड़ने वाली सड़क परियोजना को 300 करोड़ की लागत से मंजूरी मिली है. इस सड़क के बनने से बलिया- बिहार के बीच कनेक्टिविटी तेज और सुरक्षित होगी, साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

More Articles Like This