शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस, इन पर लगे ये गंभीर आरोप..?

Must Read

Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुसीबतें बढ़ गई हैं. दोनों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. इन पर निवेश के नाम पर व्यवसायी बिजनेसमैन दीपक कोठारी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.

दोनों ने इस रकम को अपने निजी खर्चों में उड़ाया

आरोप है कि शिल्पा और राज ने बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए ये धोखाधड़ी की थी. बिजनेसमैन दीपक कोठारी का आरोप है कि शिल्पा और राज ने अपने व्यापार को बढ़ाने के नाम पर उनसे 60 करोड़ रुपये लिए थे. लेकिन दोनों ने इस रकम को अपने निजी खर्चों में उड़ा दिया. दीपक कोठारी के मुताबिक पहले उन्हे कहा गया कि यह रकम लोन के तौर पर ली जा रही है, लेकिन बाद में टैक्स बचाने का दावा करते हुए इसे इंवेस्टमेंट के तौर पर दिखाया गया.

12% सालाना ब्याज देने का भी किया था वादा

कोठारी ने कहा कि इस रकम पर 12% का सालाना ब्याज देने का भी वादा किया गया था. दीपक कोठारी ने ये भी कहा कि शिल्पा शेट्टी ने खुद उन्हें लिखित रूप में इसकी गारंटी दी थी, लेकिन बाद में उनके फर्म के डायरेक्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया. कोठारी ने कहा कि उन्हें काफी बाद में पता चला कि कंपनी के खिलाफ 1.28 करोड़ रुपये के दिवालियापन का मामला भी चल रहा है.

शिल्पा और राज की तरफ से इन सभी आरोपों का खंडन

उधर, शिल्पा और राज की तरफ से इन सभी आरोपों का खंडन किया गया है. साथ ही इसे बदनाम करने के उद्देश्य से लगाया आरोप कहा है. आर्थिक अपराध शाखा (EOW) शिल्पा और राज के ट्रैवल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है और कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

इसे भी पढ़ें. अब स्वीडन में रहने की चाहत होगी पूरी, बस इतनी सैलरी के साथ छूना होगा आंकड़ा

 

Latest News

27 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This