पाकिस्तान में मूसलधार बारिश और बाढ़ से मची तबाही, अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान में पिछले महीने से लगातार हो रही मूसलाधार मानसूनी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. भारी बारिश और बाढ़ के वजह से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस दौरान 253 लोग घायल हुए हैं.

यह जानकारी मंगलवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने दी. एनडीएमए की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा से जुड़ी घटनाओं में 5 और लोगों की मौत हुई, जबकि 41 लोग घायल हुए. बता दें कि पाकिस्‍तान में 26 जून से ही लगातार भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गया है.

यह पाकिस्तान का सबसे प्रभावित इलाका

पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब में सबसे ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है. यहां बाढ़ में 44 लोग मारे गए हैं. इसके बाद उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में 37 दक्षिणी सिंध में 18 और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 16 लोगों की जान गई. पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर से एक मौत और पांच घायल की सूचना मिली है, जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान और इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी में कोई जनहानि नहीं हुई.

NDMA ने जारी की चेतावनी

मौसम के लगातार बिगड़ रहे स्वरूप को देखते हुए NDMA ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी की है, जिसमें पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में और अधिक भारी बारिश और संभावित बाढ़ की संभावना है. यह बारिश गुरुवार तक जारी रह सकती है.

ये भी पढ़ें :- भारत के ऑफिस रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट ट्रस्ट बाजारों ने BSE रियल्टी इंडेक्स से बेहतर किया प्रदर्शन

 

Latest News

नेपाल में बिगड़े हालातः संसद में घुसे Gen-Z प्रदर्शनकारी, पुलिस ने की फायरिंग, 8 की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा

Nepal Social Media Ban: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रोक लगाए जाने से नेपाल में लोगों का क्रोशित चरम पर...

More Articles Like This

Exit mobile version