अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के ड्रग्स भरे जहाज को समुद्र में उड़ाया, 11 लोगों की मौत, ट्रंप ने किया दावा

Must Read

United States: अमेरिकी सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कैरेबियन सागर में एक ड्रग- तस्करी नाव पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई है. वे इन्हें नार्कोटेररिस्ट बता रहे हैं, जो अमेरिकी नशा- रोधी अभियान का हिस्सा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इसका दावा किया है. ट्रंप ने कहा कि यह जहाज वेनेजुएला से रवाना हुआ था और इसे खतरनाक ‘ट्रेन डी अरागुआ’ गिरोह चला रहा था.

इस नाव में भारी मात्रा में ले जाई जा रही थी ड्रग

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक खुली नाव अचानक आग पकड़कर विस्फोटित हो रही है. उन्होंने कहा कि इस नाव में भारी मात्रा में ड्रग ले जाई जा रही थी. ट्रम्प का दावा है कि नाव को वेनेज़ुएला स्थित गैंग ट्रेन डी अरागुआ चला रही थी, जिसे इस साल फरवरी में अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था. ट्रम्प ने यह भी आरोप लगाया कि यह संगठन वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के नियंत्रण में काम कर रहा है.

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने की आलोचना

यह हमला अमेरिका की उस नीति की एक कड़ी मानी जा रही है, जिसमें ड्रग तस्कर गिरोहों से निपटने के लिए वह समुद्री कार्रवाई कर रहा है. दक्षिण कैरेबियन में अमेरिका ने सात युद्धपोत और एक परमाणु पनडुब्बी तैनात कर रखे हैं. वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इस कार्रवाई की आलोचना की है. उन्होंने इसे अमेरिकी हस्तक्षेप करार दिया. उन्होंने चेतावनी दी है कि वे अपने देश की रक्षा के लिए जब तक जरूरत पड़े, हर कदम उठाएंगे.

मादुरो के नियंत्रण में गैंग होने का दावा

हालांकि ट्रम्प ने मादुरो के नियंत्रण में गैंग होने का दावा किया. अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया परिषद की गोपनीय रिपोर्ट में इसका समर्थन नहीं किया गया. यह रिपोर्ट कहती है कि मादुरो और गैंग के बीच सीधा निर्देशात्मक संबंध नहीं पाया गया. संयुक्त राष्ट्र की ताजा वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट की माने तो दक्षिण अमेरिका के कई देशों जैसे कोलंबिया, इक्वाडोर और पेरू ने 2022 में 21 की तुलना में ज्यादा कोकीन जब्त की है, लेकिन रिपोर्ट में वेनेजुएला की कोई खास भूमिका नहीं बताई गई. जबकि हाल के महीनों में व्हाइट हाउस उस पर लगातार आरोप लगा रहा है.

इसे भी पढ़ें. भारत और रूस की दोस्ती ने ट्रंप को दिया एक और झटका, मोदी-पुतिन मुलाकात के बाद S-400 की नई डिलिवरी पर आगे बढ़ी बात

Latest News

बलरामपुर में बांध टूटाः पानी का सैलाब बहा ले गया दो घरों को, सास-बहू सहित 4 की मौत, कई लापता

बलरामपुर: भारी बारिश की वजह से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बांध टूट गया. जलाशय में भरा पानी तेज...

More Articles Like This