ट्रंप ने मलेशिया दौरे पर लगाए ठुमके, पुतिन से वार्ता पर कहा- “मैं समय बर्बाद नहीं करूंगा, मगर…”

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कुआलालंपुर: अपनी पांच दिवसीय एशिया यात्रा के क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को मलेशिया पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान ट्रंप ने जोरदार ठुमके लगाए. राष्ट्रपति ट्रंप को डांस करते देख हर कोई हैरान रह गया. ट्रंप के मलेशिया टूर का डांस वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रंप के डांस करने के दौरान उनके साथ मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भी मौजूद थे.

मलेशिया पहुंचने से पूर्व जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पुतिन से वार्ता को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा. इस दौरान ट्रंप  ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति ने अन्य संघर्षों में शांति स्थापित करने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की है, जिसमें अजरबैजान और आर्मेनिया शामिल हैं, जबकि रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने वाली सबसे चुनौतीपूर्ण चीज कहा. मुझे पता होना चाहिए कि हमारे पास एक सौदा होगा (पुतिन के साथ). मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा. मेरे हमेशा से व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन यह बहुत निराशाजनक रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा…

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे लगा था कि यह मध्य पूर्व में शांति से पहले हो जाता. हमारे पास अजरबैजान, आर्मेनिया, वह बहुत कठिन था. ट्रंप ने उल्लेख किया कि वास्तव में पुतिन ने फोन पर मुझसे कहा, ‘बॉय, वह अद्भुत था’ क्योंकि हर कोई इसे करने की कोशिश कर चुका था और वे नहीं कर पाए. ट्रंप मलेशिया की यात्रा पर हैं, जहां वे आगामी आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उन्होंने कतर के दोहा में अल-उदीद एयर बेस पर रुककर कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी और कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी का विमान पर स्वागत किया.

हमास को ट्रंप ने चेताया

पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने मध्य पूर्व में स्थायी शांति हासिल करने के प्रति आत्मविश्वास व्यक्त किया, जबकि हमास को चेतावनी दी कि अगर इजरायल के साथ सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. “मुझे लगता है कि यह (सीजफायर) टिकेगा. खैर, अगर यह नहीं टिका, तो यह हमास की गलती होगी. हमास से निपटना बहुत जल्दी आसान नहीं होगा. मैं आशा करता हूं कि यह हमास के लिए भी टिके, क्योंकि उन्होंने हमें अपनी दुनिया पर कुछ वादा किया है, इसलिए मुझे लगता है कि यह टिकेगा, और अगर नहीं टिका, तो उनके पास एक बहुत बड़ी समस्या होगी.

तीन देशों की यात्रा पर हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रप

मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रप तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें मलेशिया के बाद वे जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे. कुआलालंपुर में शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच व्यापार युद्ध के बढ़ने को रोकने के लिए बातचीत होगी. खतरे वाली टैरिफ और अन्य व्यापार प्रतिबंध 1 नवंबर को प्रभावी होंगे, जो चीन के दुर्लभ-मृदा चुंबकों और खनिजों पर विस्तारित निर्यात नियंत्रणों के जवाब में होंगे. हाल की कार्रवाइयों में हजारों और चीनी कंपनियों को कवर करने वाली विस्तारित अमेरिकी निर्यात ब्लैकलिस्ट शामिल है. एशियाई नेताओं के साथ संलग्नता के माध्यम से ट्रंप अनुकूल व्यापार समझौतों पर बातचीत करने, टैरिफ कम करने और अमेरिकी निर्यात बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं, जिसमें उनकी एशिया वापसी क्षेत्रीय व्यापार और कूटनीति को फिर से परिभाषित कर सकती है.

Latest News

इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में भारत की ब्लू इकोनॉमी क्षमता को प्रदर्शित करेगा Adani Ports

देश की प्रमुख पोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमी जोन लिमिटेड (APSEZ), इंडिया मैरीटाइम वीक (IMW)...

More Articles Like This