50% टैरिफ लगाने के बाद भी संतोष नहीं, अमेरिका ने चीन-पाकिस्‍तान के साथ अब इस लिस्‍ट में डाला भारत का नाम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump drug policy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ओर जहां भारत के साथ बातचीत कर रिश्‍तों को सुधारने की कोशिश कर रहे है वहीं दूसरी ओर पीठ में छूड़ा घोपने का भी काम कर रहे है. दरअसल, डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अब पाकिस्‍तान और चीन के साथ अवैध ड्रग प्रोडक्शन और तस्करी के आरोपी देशों वाली एक लिस्ट में डाल दिया है.

अमेरिकी प्रशासन का आरोप है कि ये देश अवैध नशीली दवाओं और इनके उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले खतरनाक केमिकल्स का निर्माण कर रहे हैं, जिससे अमेरिकी नागरिकों को खतरा हो गया है. बता दें कि ट्रंप द्वारा अमेरिकी संसद को सौंपी गई रिपोर्ट में कुल 23 देशों के नाम शामिल है, जिन पर मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन और तस्करी का आरोप लगाया गया है.

रिपोर्ट में की भारत की सराहना

व्हाइट हाउस की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इन देशों में भारत के अलावा चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देश भी शामिल हैं. इसमें भारत का नाम ड्रग ट्रांजिट देश के तौर पर लिया गया है. हालांकि, रिपोर्ट में भारत द्वारा ड्रग तस्करी के खिलाफ उठाए जा रहे सख्त कदमों की सराहना भी की गई है. प्रेजिडेंशियल डिटर्मिनेशन रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से जिक्र है कि भारत ने ड्रग तस्करी के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं.

चीन को कार्रवाई के लिए कहा

इस रिपोर्ट के मुताबिक, चीन को उस श्रेणी में रखा गया है, जो ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स का अवैध उत्पादन करता है. वहीं, अफगानिस्तान को तालिबान के कारण अफीम के लगातार उत्पादन के लिए लिस्ट में रखा गया है, जबकि पाकिस्तान को ड्रग तस्करी के कार्टेल और ट्रांजिट की वजह से शामिल किया गया है. इस रिपोर्ट को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि उसे उन अपराधियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो इस तरह के केमिकल्स का निर्माण करते हैं.

इसे भी पढें:-पाकिस्‍तान को भारत ही नहीं, इजरायल से भी सता रहा हमले का डर, सुरक्षा की भीख मांगने पहुंचा सऊदी अरब

Latest News

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, BSE का मार्केट कैप पहुंचा 465 लाख करोड़ रुपये

सितंबर 2025 की शुरुआत से BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. सरकारी कंपनियों, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में आई तेजी से बाजार 11 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा.

More Articles Like This

Exit mobile version