भारत में टेस्ला की फैक्टरी खुलने से ट्रंप नाखुश, कहा- अमेरिका के साथ होगा अन्याय

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ फिर से सख्‍त रूख अपनाया है. उन्‍होंने कहा है कि यदि एलन मस्क की टेस्ला कंपनी भारत के शुल्क से बचने के लिए वहां फैक्टरी का निर्माण करती है, तो यह अमेरिका के प्रति अन्याय होगा. ऐसे में अब मस्‍क के लिए भारत में टेस्‍ला की फैक्‍ट्री खोलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

वहीं, 13 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में पीएम मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक से कुछ घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी.

भारत में कार बेच पाना असंभव

ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेस में कहा था कि उनकी बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क वसूलता है. ट्रंप ने कहा कि मस्क के लिए भारत में कार बेचना ‘‘असंभव’’ है. दुनिया का हर देश हमारा फायदा उठाता है और वे शुल्क लगाकर ऐसा करते हैं…. उदाहरण के लिए भारत में व्यावहारिक रूप से कार बेच पाना असंभव है. ट्रंप ने कहा कि यदि मस्क भारत में टेस्‍ला की फैक्टरी बनाते हैं तो ठीक है, लेकिन यह हमारे साथ अन्याय होगा. यह बहुत अनुचित है.

भारत में फैक्टरी लगाना अमेरिका के साथ अन्याय: ट्रंप

बता दें कि हाल ही में इलेक्ट्रिक कार निर्माता ‘टेस्ला’ ने भारत में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसमें ‘बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट’ और ‘कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट’ शामिल हैं. कंपनी की वेबसाइट पर प्रकाशित नौकरी के भर्ती आवेदन के मुताबिक, ये पद ‘मुंबई उपनगरीय’ क्षेत्र के लिए हैं. वहीं, टेस्‍ला के इस भर्ती को कंपनी के देश में प्रवेश के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

जो करने जा रहे वो जवाबी कार्रवाई: ट्रंप  

वहीं, भारत द्वारा लगाए गए 36 प्रतिशत शुल्‍क को लेकर पूछे गए सवाल पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि यह बहुत बहुत ज्यादा है. ऐसे में मस्क ने कहा कि ऑटो आयात 100 प्रतिशत है, जिसे लेकर ट्रंप ने कहा कि हम यहां जो करने जा रहे हैं, वह है जवाबी शुल्क. हम जवाबी शुल्क लगाएंगे. आप जो भी हमसे शुल्क वसूलेंगे हम आप पर भी उतना ही शुल्क लगाएंगे, जिसपर मस्‍क ने भी सहमति जताई.

इसे भी पढें:-Immigration Crackdown: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले पर कोर्ट ने लगाया ब्रेक, दिया ये निर्देश

 

Latest News

हर दिन हाई हील्स पहनने से हो सकते हैं ये नुकसान, इस प्रकार सेहत का रखें ध्यान

High Heels Side Effects : किसी भी शसदी, पार्टी, ऑफिस या खास मौके पर हील्स पहनने से लुक ग्लैमरस और पर्सनालिटी...

More Articles Like This

Exit mobile version