Trump Shehbaz Sharif : वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे. बता दें कि इन तीनों की ओवल ऑफिस में मुलाकात हुई, लेकिन इनकी मुलाकात के ठीक पहले शहबाज की बेइज्जती हो गई. क्योंकि व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद उन्हें ट्रंप से मिलने के लिए इंतजार करना पड़ गया. बता दें कि ट्रंप को पता था कि शहबाज आ चुके हैं, इसके बावजूद वे पत्रकारों से बात करते रहे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज और मुनीर, ट्रंप से मिलने ओवल पहुंचे. दोनों के वहां पहुंचने के बाद देखा गया कि ट्रंप कुछ जरूरी दस्तावेजों पर साइन कर रहे थे. इसके बाद भी वे पत्रकारों से बात करने लगे. बता दें कि इन सभी कामों को निपटाने में ट्रंप ने करीब 30 मिनट का वक्त लिया. ऐसे में शहबाज और मुनीर चुपचाप ट्रंप का इंतजार करते रहे. बता दें कि आमतौर पर ट्रंप दूसरे देशों से आए नेताओं को ज्यादा इंतजार नहीं करवाते हैं, लेकिन शहबाज के साथ यह कर ही दिया.
ट्रंप ने आधा घंटा करवाया इंतजार
इतना होने के बावजूद शहबाज की तब ज्यादा बेइज्जती हुई, उनकी फोटो शेयर नहीं की गई. जानकारी के मुताबिक, ट्रंप जब भी किसी बड़े नेता से मिलते हैं तो व्हाइट हाउस मीटिंग की तस्वीरों के जारी करता है, लेकिन तीनों के मुलाकात के बाद न तो व्हाइट हाउस ने फोटो जारी की और न ही ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई. ऐसे में ट्रंप के ऐसा करने से शहबाज और मुनीर को दोहरा झटका लगा है.
अमेरिका के करीब जाने की कोशिश में पाकिस्तान
जानकारी देते हुए बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान दुनियाभर में बेनकाब हो गया. क्योंकि भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान अच्छी तरह सबक सिखाया. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इसके तुरंत बाद वह अमेरिका की शरण में पहुंच गया. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर, ट्रंप से मिलने गए थे. बता दें कि ट्रंप और शहबाज ने मुलाकात के दौरान ट्रेड डील और क्षेत्रीय सुरक्षा के साथ और भी मुद्दों पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें :- ‘भारत पर ट्रंप के टैरिफ से रूस को झटका…’, नाटो चीफ मार्क रुटे का दावा