ट्रंप ने फिर कनाडा पर फोड़ा टैरिफ बम, रीगन Ad विवाद के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला

Trump Tariff : वर्तमान में एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक ट्रंप का यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. बता दें कि ट्रंप ने यह फैसला ऐसे समय में लिया जब उन्होंने कुछ ही समय पहले कनाडा के साथ चल रही सभी व्यापार वार्ताएं समाप्त कर दी थीं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच इस नए विवाद की शुरुआत एक कनाडाई राजनीतिक विज्ञापन से हुई, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के 1987 के रेडियो भाषण के अंशों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया.

कनाडा पर धोखाधड़ी का आरोप

बता दें कि सोशल मीडिया के एक्‍स एकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए ट्रंप ने कनाडा पर धोखाधड़ी और गलत चीजें पेश करने का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर उनका कहना है कि ओंटारियो सरकार ने रीगन के शब्दों को तोड़-मरोड़कर अमेरिकी नीतियों को बदनाम करने की कोशिश की और लिखा कि कनाडा ने गंभीर गलती की है, इसलिए मैं अतिरिक्त टैरिफ लगा रहा हूं.

रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन ने कहा

ऐसे में इस विज्ञापन की निंदा करते हुए रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन ने कहा कि रीगन के भाषण के अंशों का बिना अनुमति उपयोग किया गया है. इसके साथ ही संदेश को गलत अर्थों में पेश किया गया. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने ये भी कहा कि रीगन का वक्तव्य सामान्य व्यापार नीति पर था, किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं.

दोनों देशों के बीच नया टैरिफ बढ़ाएगा तनाव

जानकारी देते हुए बता दें कि पहले ही ट्रंप ने कनाडा के निर्यात पर 25% टैरिफ और ऊर्जा उत्पादों पर 10% शुल्क लगा चुके हैं. ऐसे में कनाडा ने भी इसके जवाब में अमेरिकी सामान पर शुल्क लगाया था, जिनमें संतरे का जूस, वाइन, कॉफी, परिधान और स्टील जैसे उत्पाद शामिल हैं. इस दौरान अब यह नया टैरिफ दोनों देशों के बीच पहले से चल रहे तनाव को और बढ़ा देगा.

कनाडा का रुख और भविष्य की…

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कुछ ही समय पहले कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा था कि कनाडा अमेरिका के साथ व्यापारिक बातचीत फिर शुरू करने के लिए तैयार है, लेकिन ट्रंप का यह नया कदम उस दिशा में रुकावट डाल सकता है. इस मामले को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर टैरिफ नीति आगे भी जारी रही तो इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें :- अमेरिका: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी लिंकन यूनिवर्सिटी, चार लोग घायल

Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version