टैरिफ को लेकर भारत-अमेरिका के बीच तकरार, ट्रंप ने पाकिस्तान-बांग्लादेश पर लुटाया प्यार

Must Read

Trump Tariff Exemption to Pakistan : एक बार फिर भारत और पाकिस्तान को लेकर अमेरिका का दोहरा रवैया सामने आ गया है. बता दें कि टैरिफ वाले आदेश को लेकर को लगभग 94 देशों पर डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिए हैं, जो कि 7 अगस्त से लागू होगा. एक तरफ ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया तो दूसरी ओर पाकिस्तान को टैरिफ में भारी छूट दी है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने पाकिस्तान पर केवल 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की नई टैरिफ सूची के मुताबिक भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. पाकिस्तान पर 29 से घटकर 19 प्रतिशत टैरिफ किया गया है. भारत के पड़ोसी बांग्लादेश के लिए भी टैरिफ दरों में कमी की गई है. बांग्लादेश का टैरिफ 35 से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है.

टैरिफ लिस्‍ट में शामिल 94 देश

ऐसे में टैरिफ को लेकर ट्रंप प्रशासन की लिस्ट में 94 देश शामिल किए गए हैं. यह नए नियम सभी देशों पर कार्यकारी आदेश जारी होने के सात दिनों के बाद से प्रभावी होंगे. इसके साथ ही व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी किया गया और कहा कि ये संशोधन इस आदेश की तारीख से 7 दिन बाद पूर्वी डेलाइट समयानुसार रात 12.00 बजे या उसके बाद गोदाम में प्रवेश किए गए या गोदाम से निकाले गए सामानों पर प्रभावी होंगे.

सीरिया पर सबसे ज्यादा टैरिफ

जानकारी देते हुए बता दें कि टैरिफ को लेकर 41 प्रतिशत साथ सीरिया लिस्ट में सबसे टॉप पर है. इसके साथ ही लाओस और म्यांमार पर भी 40 प्रतिशत के साथ भारी भरकम टैरिफ लगाया है. बता दें कि स्विटजरलैंड पर 39 प्रतिशत, इराक और सर्बिया पर 35 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाया गया है. इस दौरान ब्राजील और ब्रिटेन पर 10 प्रतिशत और न्यूजीलैंड पर 15 प्रतिशत का टैरिफ लागू किया. बता दें कि टैरिफ के मामले को लेकर बदलाव न होना अमेरिका-भारत के संबंधों में तनाव का संकेत है.

 इसे भी पढ़ें :- PM Modi ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए देशवासियों से मांगे सुझाव, MyGov और नमो ऐप के जरिए साझा करने की अपील

Latest News

Mother Dairy Price Cut: महंगाई पर मदर डेयरी का प्रहार: दूध, मक्खन और पनीर हुए सस्ते, जानिए नए रेट्स

Mother Dairy Milk Price Cut: केंद्र सरकार के GST सुधारों का सीधा असर अब दूध और डेयरी उत्पादों की...

More Articles Like This