Typhoon Wipha: चीन के हांगकांग में ‘विफा’ नामक तूफान का कहर जारी है. यहां तूफान का ऐसा भयावह रूप देखने को मिला है, जिससे हर किसी के रोंगटें खड़े हो गए है. वैसे तो तूफान में धूल, मिट्टी का उड़ाना, पेड़ गिरना आम बात है, लेकिन इस इसमें न सिर्फ पेड़ उखड़े और गाड़ियां उड़ी, बल्कि हवा की तेज रफ्तार इसानों को भी उड़ा ले गई, जिसके कई खौफनाक वीडियों भी सामने आए है.
हांगकांग शहर में आए इस तूफान की रफ्तार 167 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी. इसके बाद वहां जमकर बारिश भी हुई. हांगकांग सरकार के मुताबिक, इस तूफान के चलते पेड़ों के गिरने से करीब 450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 250 से ज्यादा लोगों ने शरण ली है. राहत की बात ये है कि इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
तीन घंटों में ही 110 मिमी से अधिक हुई बारिश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘विफा’ तूफान ने हांगकांग को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान कई पेड़ और मचान गिर गए, बाढ़ आ गई है, जिसके चलते 200 से ज्यादा लोगों को शरण लेनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, महज तीन घंटों में ही 110 मिमी से अधिक बारिश हुई, जबकि हवा की रफ्तार भी 167 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रही.
उड़ानें और सार्वजनिक परिवहन बाधित
इस तूफान के चलते लगभग 400 उड़ानें और सार्वजनिक परिवहन बाधित हुए हैं. सैकडों पेड़ उखड़ गए, बारिश के कारण लोगों का जनजीवन ठहर गया. इसी बीच स्थानीय प्रशासन ने सभी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अलावा, मेट्रो, रेलवे और एयरपोर्ट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
हांगकांग ही नहीं इन जगहों पर भी तूफान ने मचाई तबाही
अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक, ‘विफा’ तूफान के बरप रहे कहर के चलते करीब 43 हजार लोग आश्रय स्थलों में रहने को मजबूर हैं. वहीं, इस हांगकांग के साथ-साथ फिलीपीन और ताइवान में भी तूफान के तबाही मचाने की खबरें हैं.
इसे भी पढें:-भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बेल्जियम को राष्ट्रीय दिवस पर दी शुभकामनाएं, द्विपक्षीय सहयोग पर भी दिया जोर