यूक्रेन को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री, बहुमत से चुनी गईं यूलिया स्विरीदेंको

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ukraine New PM: रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन को नया प्रधानमंत्री मिल गई हैं. यूक्रेन की संसद वेरखोवना राडा में बुधवार को लिए गए एक ऐतिहासिक फैसले में यूलिया स्विरीदेंको को देश की नई प्रधानमंत्री चुना गया. यूलिया यूक्रेन की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी. संसद में हुए मतदान में 262 सांसदों ने उनके पक्ष में वोट किया, जबकि 22 ने विरोध किया और 26 सदस्यों ने मतदान नहीं किया. इस तरह यूलिया को बहुमत से यूक्रेन का नया पीएम चुना गया. यूलिया को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूलिया को पूरा समर्थन दिया है.

राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने दिया समर्थन

यूलिया स्विरीदेंको इससे पहले प्रथम उप प्रधानमंत्री और अर्थव्यवस्था मंत्री के रूप में कार्यरत थीं. अब वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं. यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जब यूक्रेन रूस के साथ जारी युद्ध के बीच आंतरिक स्थिरता और आर्थिक पुनर्निर्माण की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहा है.

यूलिया की उम्मीदवारी को राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की का पूरा समर्थन मिला था. राष्ट्रपति कार्यालय ने मतदान से पहले बयान जारी करते हुए कहा था कि स्विरीदेंको के पास आवश्यक प्रशासनिक अनुभव और संकट प्रबंधन की क्षमता है, जो देश को इस कठिन समय में आगे ले जा सकती है.

स्विरीदेंको की प्राथमिकताएं

प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के बाद अपने पहले संबोधन में यूलिया ने कहा, “यह यूक्रेन के लिए बेहद संवेदनशील और निर्णायक समय है. मेरा लक्ष्य युद्धकालीन अर्थव्यवस्था को स्थिर करना, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मज़बूत करना और पुनर्निर्माण प्रयासों को गति देना है.” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार यूरोपीय संघ और नाटो में यूक्रेन की सदस्यता की दिशा में सुधारों को तेज़ी से आगे बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें :- RCB को बड़ा झटका, बेंगलुरु भगदड़ मामले में चलेगा क्रिमिनल केस, कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी

 

Latest News

सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज...

More Articles Like This