यूक्रेन ने पकड़ा विदेशी मालवाहक जहाज, अनाज के अवैध निर्यात के आरोप में कस्टडी में कप्तान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ukraine: यूक्रेन ने काला सागर में रेनी बंदरगाह पर एक विदेशी मालवाहक जहाज उस्को एमएफयू को जब्‍त किया है. यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (एसयूबी) ने बताया कि जहाज से क्रीमिया से यूक्रेन के अनाज का अवैध तरीक से निर्यात किया जा रहा था. एसयूबी ने जहाज के कप्तान को हिरासत में लिया है. यू्क्रेन के अभियोजक जनरल कार्यालय के अनुसार, जहाज को दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र से पकड़ा गया है. मालवाहन जहाज ने क्रीमिया प्रायद्वीप में रूसी काला सागर के नौ सैनिक केंद्र सेवस्तोपोल के माध्‍यम से कृषि उत्पादों का निर्यात किया.

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद साल 2022 से यूक्रेन ने मास्को पर उसके क्षेत्र की कृषि भूमि से अवैध रूप से अनाज की कटाई करने और दूसरे देशों में निर्यात करने का आरोप लगाया है. मास्‍को की मदद के शक में ही कप्‍तान को हिरासत में लिया गया है. एसयूबी ने बताया कि जहाज के कप्तान को यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्र में प्रवेश करने पर कस्‍टडी में लिया गया है. कैप्टन की पहचान दक्षिण काकेशस के एक पूर्व सोवियत देश अजरबैजान के नागरिक के तौर पर हुई है. अधिकारियों ने बताया कि कैप्टन पर लगे आरोप में उसे 5 साल तक की सजा हो सकती है. साथ ही यह भी दावा किया कि जहाज में लदा अनाज दक्षिणी यूक्रेन से लूटा हुआ था.

जहाज पर लगा था इस देश का झंडा

अधिकारियों के मुताबिक, मालवाहक जहाज पर कैमरून का झंडा लगा था. जहाज नवंबर 2023 में सेवस्तोपोल में रुका और तुर्किये की एक कंपनी के लिए 3000 टन से अधिक कृषि उत्पादों को भरा. अवैध गतिविधि को छिपाने के लिए सेवस्तोपोल बंदरगाह में आने से पहले शिव के ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम को बंद कर दिया गया था. यह भी बताया गया कि जहाज मई में दूसरी बार सेवस्तोपोल लौटा और यूक्रेन का अनाज को ले जा रहा था. इसे रेनी बंदरगाह पर पकड़ा गया. जांच के दौरान अधिकारियों को जहाज पर सेवस्तोपाल के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए डॉक्‍यूमेंट पाए गए. इसके सा‍थ ही जहाज पर 12 अन्य विदेशी क्रू मेंबर्स भी मिले. ये किस देश के हैं इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

तीसरे देशों को दिया बड़ा संकेत

फ्रेंको रूसी वेधशाला के उपनिदेशक इगोर डेलानो ने कहा कि पहली बार यूक्रेन ने इंटरनेशनल प्‍लैग लगे जहाज को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के इस कदम से साफ है कि उसने उन तीसरे देशों को संकेत दिया है जो चुप्पी के साथ रूस के साथ हैं और अवैध रूप से यूक्रेन से चोरी अनाज का फायदा उठा रहे हैं. क्रीमिया को लेकर काम कर रहे यूक्रेन के एक अधिकारी इगोर पोनोचोवनी ने बताया कि जहाज को जब्त करने का कदम रूस को प्रतिबंध से बचाने में मदद करने वाले देशों के लिए बड़ा संकेत है.

ये भी पढ़ें :- धीरेंद्र शास्त्री ने इस पाकिस्तानी हिंदू को दिया ‘वन वीक’ का फॉर्मूला, जानिए ये क्या है?

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version