UN: संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय अधिकारी टॉम फ्लेचर ने मंगलवार को इजरायल पर गाजा में जानबूझकर मानवीय संकट थोपने का आरोप लगाया. टॉम फ्लेचर ने कहा कि इजरायल की कार्रवाइयों से गाजा में भुखमरी का खतरा बढ़ गया है. यह गाजा युद्ध के बीच किसी उच्च-स्तरीय यूएन अधिकारी का सबसे सख्त बयान है.
फ्लेचर यूएन ऑफिस फॉर द कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स के प्रमुख हैं. उन्होंने सिक्योरिटी काउंसिल को बताया कि पिछले 10 हफ्तों से इजरायल ने गाजा में सभी मानवीय सहायता रोक दी है. फ्लेचर ने बताया कि इस ‘नरसंहार’ रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की जरूरत है.
इजरायल ने दिया जवाब
वहीं इजरायल ने जवाब में इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. इजरायल ने कहा कि वह ‘हमास आतंकी संगठन’ को समर्थन देने वाली कोई सहायता व्यवस्था स्वीकार नहीं करेगा. फ्लेचर ने कहा, ‘हमें सोचना चाहिए कि हम आने वाली पीढ़ियों को क्या जवाब देंगे, जब वे पूछेंगे कि हमने गाजा में 21वीं सदी की इस भयानक त्रासदी को रोकने के लिए क्या किया.’ फ्लेचर ने सिक्योरिटी काउंसिल से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि गाजा में मानवीय संकट को रोका जा सके.
‘पास में ही गोदामों में पड़ा अनाज
यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के गाजा निदेशक एंटोनी रेनार्ड ने कहा कि गाजा की एक-चौथाई आबादी भुखमरी के कगार पर है. एंटोनी रेनार्ड ने कहा कि गाजा की पूरी आबादी को खिलाने के लिए जरूरी खाना इजरायल, मिस्र और जॉर्डन के गोदामों में पड़ा है, जो गाजा से मात्र 40 किलोमीटर दूर है. लेकिन इजरायल के रोकने के वजह से यह खाना गाजा नहीं पहुंच रहा. रेनार्ड ने कहा कि उनके गोदाम खाली हैं; अप्रैल में जहां वे 10 लाख लोगों को खाना दे रहे थे, अब कवल 2.5 लाख लोगों को खाना दे पा रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही लोग एक वक्त का खाना भी नहीं पा सकेंगे.
इजरायल ने सहायता पर रोक नहीं हटाई तो…
खाद्य सुरक्षा एक्सपर्ट ने सोमवार को बताया कि यदि इजरायल ने सहायता पर रोक नहीं हटाई और सैन्य अभियान बंद नहीं किया, तो गाजा में भुखमरी शुरू हो सकती है. इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन के अनुसार, गाजा में लगभग 5 लाख लोग भयानक भुखमरी का सामना कर रहे हैं, और 10 लाख अन्य लोग मुश्किल से खाना इकट्ठा कर पा रहे हैं. पिछले साल जनवरी में, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इजरायल को गाजा में मौत, विनाश और नरसंहार रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने का आदेश दिया था.
ये भी पढ़ें :- पानीपत: पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आतंकियों को भेजता था जानकारी