UNSC in Syria: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 1945 में परिषद की स्थापना के बाद पहली बार सीरिया पहुंचा. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम यहां विश्वास बहाल करने आए है और उम्मीद है कि आज एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा है.
सुरक्षा परिषद का यह दौरान ऐसे समय में हुआ है, जब पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के पतन को एक वर्ष पूरा होने वाला है और देश नई अंतरिम सरकार के तहत वैश्विक समुदाय में फिर से शामिल होने की प्रक्रिया में है. दरअसल, नए अंतरिम राष्ट्रपति और पूर्व इस्लामिक विद्रोही कमांडर अहमद अल-शरा के नेतृत्व में सीरिया वर्तमान में राजनीतिक संक्रमण के सबसे महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहा है.
प्रतिनिधिमंडल ने कई नेताओं और समुदायों से की बात
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के वर्तमान अध्यक्ष और स्लोवेनिया के स्थायी प्रतिनिधि सैमुअल जबोगार ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति अल-शरा, विदेश मंत्री असद अल-शिबानी सहित मंत्रिपरिषद से मुलाकात की. इसके अलावा स्थानीय UN स्टाफ, नागरिक समाज संगठनों, धार्मिक नेताओं और इस वर्ष तटीय क्षेत्र व स्वैदा प्रांत में हुए सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित समुदायों से भी बातचीत की.
न्याय, सुलह और राष्ट्रीय संवाद मुख्य एजेंडा
सैमुअल जबोगार ने बताया कि सीरिया की मौजूदा स्थिति और भविष्य की दिशा को ध्यान में रखते हुए बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई, जिसमें सबसे पहले न्याय और सुलह पर जोर दिया गया, ताकि लंबे समय से जारी संघर्षों के घाव भर सकें और समाज में आपसी विश्वास बहाल हो सके. साथ ही राजनीतिक समावेशन और राष्ट्रीय संवाद को मजबूत बनाने की जरूरत पर भी सहमति बनी, जिससे देश के सभी वर्गों को नए राजनीतिक ढांचे में बराबरी की भूमिका मिल सके.
इसके अलावा, आर्थिक स्थिरता और विकास योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई, क्योंकि युद्ध से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना सीरिया के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं, आतंकवाद विरोधी रणनीतियों पर सहयोग बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने पर भी बात हुई कि सीरिया किसी भी देश की सुरक्षा के लिए खतरा न बने.
इस दौरान सैमुअल ने दोहराया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया की संप्रभुता, एकता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता का पूर्ण समर्थन करता है और यह दौरा उसी भरोसे को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है.
इसे भी पढें:-पाकिस्तान के पहले CDF बने आसिम मुनीर, शहबाज सरकार ने दी मंजूरी