हमास के ‘सकारात्मक’ रुख से अब युद्ध को रोकना शायद संभव होगा-उर्सुला वॉन डेर लेयेन

Belgium: यूरोपीय संघ प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने उम्मीद जताई है कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित शांति समझौते से अब गाजा और इजराइल के युद्ध को रोकना शायद संभव होगा.’ इसके साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि ‘यूरोप इसमें अपना पूरा सहयोग देगा.’ उन्होंने ट्रंप के प्रस्तावित शांति समझौते पर हमास के रुख को ‘सकारात्मक’ बताया है.

बंधकों को रिहा करने की तत्परता उत्साहजनक

वॉन डेर लेयेन ने X पर लिखा कि ‘हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने और हालिया प्रस्ताव में शामिल होने की तत्परता उत्साहजनक है. इस अवसर का लाभ उठाया जाना चाहिए. गाजा में तत्काल युद्धविराम और सभी बंधकों की रिहाई संभव है.’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘यूरोप नागरिकों की पीड़ा को समाप्त करने तथा शांति के लिए एकमात्र व्यावहारिक समाधान द्वि-राज्य समाधान को बढ़ावा देने के सभी प्रयासों का समर्थन करेगा.’

6 घंटे बाद हमास गाजा में सीजफायर के लिए तैयार

राष्ट्रपति ट्रंप के समझौता प्रस्ताव पर हमास ने सहमति जताई है. ट्रंप ने शुक्रवार रात को धमकी दी थी. धमकी के 6 घंटे बाद हमास गाजा में सीजफायर के लिए तैयार हो गया. हमास ने शुक्रवार रात को ऐलान किया कि ‘वह ट्रंप के तय फॉर्मूले के मुताबिक सभी जिंदा बंधकों को रिहा करने और मृतकों (बंधकों) के शव लौटाने को तैयार है.’ साथ ही ‘गाजा का प्रशासन’ छोड़ने को भी राजी हो गया है. साथ ही यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की इस हफ्ते पेश की गई 20 पॉइंट की पीस डील के कुछ हिस्सों पर बातचीत जरूरी है.

हमास स्थायी शांति के लिए तैयार

हमास के रिस्पॉन्स के बाद ट्रंप ने कहा कि ‘उनका मानना ​​है कि हमास ने दिखा दिया है कि वह स्थायी शांति के लिए तैयार है और उन्होंने इसकी जिम्मेदारी नेतन्याहू की सरकार पर डाल दी.’ ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि ‘इजरायल को गाजा पर बमबारी तुरंत रोकनी चाहिए ताकि हम बंधकों को सुरक्षित और जल्दी से बाहर निकाल सकें!.

युद्ध को समाप्त करने के लिए काम करना जारी रखेगा

हम पहले से ही उन विवरणों पर चर्चा कर रहे हैं जिन पर काम किया जाना है. यह सिर्फ गाजा के बारे में नहीं है, यह मध्य पूर्व में लंबे समय से अपेक्षित शांति के बारे में है.’ नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि ‘राष्ट्रपति ट्रंप के दृष्टिकोण के अनुरूप राष्ट्रपति और उनकी टीम के साथ पूर्ण सहयोग से इजरायल निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार युद्ध को समाप्त करने के लिए काम करना जारी रखेगा.’

इसे भी पढ़ें. Ukraine: रूस ने यूक्रेन में पैसेंजर ट्रेन पर किया ड्रोन हमला, दर्जनों लोग घायल

Latest News

PM Modi ने तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानी तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को भारत माता के दो महान सपूतों तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा...

More Articles Like This

Exit mobile version