ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें! 20 अमेरिकी राज्यों ने राष्ट्रपति के खिलाफ दायर किया मुकदमा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई है. 20 से अधिक अमेरिकी राज्यों ने राष्‍ट्रपति ट्रंप के खिलाफ एक साथ मुकदमा दायर किया है. इन राज्यों ने लाखों लोगों का मेडिकेड डेटा निर्वासन अधिकारियों को पिछले महीने सौंपकर ट्रंप प्रशासन पर संघीय गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा ने ट्रंप के खिलाफ मुकदमे की जानकारी दी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रंप सरकार ने डेटा साझा कर संघीय गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन किया है. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि कैलिफोर्निया और 19 अन्य राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने ट्रंप प्रशासन के इस कदम के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.

स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर भी लपेटे में

एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर भी इस मुकदमे के लपेटे में हैं. बताया जा रहा है कि कैनेडी के सलाहकारों ने कैलिफोर्निया, इलिनोइस एवं वाशिंगटन के लोगों के स्वास्थ्य संबंधी निजी जानकारी सहित विभिन्न डेटा को गृह विभाग के साथ बीते माह शेयर किया था. इसमें उनका पता, नाम, सामाजिक सुरक्षा संख्या एवं आव्रजन स्थिति संबंधी डेटा समेत निजी स्वास्थ्य जानकारी को ऐसे समय में साझा किया गया जब निर्वासन अधिकारियों ने प्रवर्तन के प्रयासों को तेज कर दिया.

HHS ने किया आरोपों का खंडन

इस मुकदमें में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के फंसने के बाद अमेरिका में हड़कंप मच गया है. इस बीच अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) के प्रवक्ता एंड्रयू निक्सन ने राज्यों के आरोपों का खंडन किया है. एंड्रयू ने कहा कि ‘‘एचएचएस ने पूरी तरह से अपने कानूनी अधिकार के तहत काम किया है और सभी लागू कानूनों का पूर्ण अनुपालन किया है. ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि मेडिकेड लाभ केवल उन लोगों के लिए आरक्षित होना चाहिए जो कानूनी रूप से उन्हें प्राप्त करने के हकदार हैं.’’

ये भी पढ़ें :- Air India Crash: दोनों इंजन फेल होने से हुआ विमान हादसा? शुरुआती जांच में मिले संकेत

Latest News

सच्चे सुख को प्राप्त करने के लिए बाहर भटकना व्यर्थ है: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, सुख-दुःख- सुख और दुःख एक दूसरे के प्रतिबिम्ब हैं।...

More Articles Like This

Exit mobile version