US aircraft: अमेरिका-जापान के बीच होगा सयुक्त सैन्य अभ्यास, चीन की चाल पर लगेगी लगाम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US aircraft: अमेरिका जल्‍द ही जापान के साथ एक सयुक्‍त अभ्‍यास करने वाला है, जिसके लिए परमाणु ऊर्जा से चलने वाला विमानवाहक पोत, थियोडोर रूजवेल्ट आज दक्षिण कोरिया के बंदरगाह शहर बुसान पहुंच गया है. इस सैन्य अभ्यास की जानकारी दक्षिण कोरिया के सैन्‍य अधिकारियों की ओर से ही दी गई है.

 दरअसल, तीनों देशों के नेताओं ने अगस्त 2023 में कैंप डेविड शिखर सम्मेलन के दौरान वार्षिक सैन्य ट्रेनिंग अभ्यास के आयोजन पर सहमति जताई थी. इसके साथ ही उन्‍होंने नार्थ चीन सागर के विवादित जलमार्ग में चीन के खतरनाक और आक्रामक व्यवहार की निंदा भी की थी.

रूस के सबसे महत्‍वपूर्ण कदमों में से एक…

आपको बता दें कि हाल ही में 24 साल बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया का दौरा किया. इस दौरान उन्‍होंने किम जोंग उन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसमें पारस्परिक रक्षा प्रतिज्ञा भी शामिल थी. दरअसल, वर्षो से यह एशिया में रूस के सबसे महत्‍वपूर्ण कदमों में से एक था, जिसे किंम जोंग ने गठबंधन का नाम दिया है.

US aircraft: 7 महीने पहले भी भेजा था विमान

रूसी राष्‍ट्रपति की यह यात्रा उत्तर के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के खिलाफ विस्तारित प्रतिरोध के प्रदर्शन में एक अन्य अमेरिकी विमानवाहक पोत, कार्ल विंसन के 7 महीने बाद हो रही है. दरअसल ये विमान भी 7 महीने पहले दक्षिण कोरिया भेजा गया था.

यह भी पढ़ें:US Presidential Election: बिल गेट्स की पूर्व पत्नी ने की बाइडेन की तारीफ, राष्ट्रपति पद के लिए किया समर्थन

Latest News

‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’, झाड़ू लेकर सड़क पर उतरी CM रेखा गुप्ता, स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा

नई दिल्लीः तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में 'दिल्ली को कूड़े से आजादी' स्वच्छता अभियान में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता...

More Articles Like This

Exit mobile version