US Ambassador Sergio Gor: अमेरिका से भारत का टैरिफ विवाद और चीन से बढ़ती नजदीकियां ट्रंप की परेशानी का कारण बनी हुई है. भारत और चीन के बीच रिश्तों में सुधार होता देख ट्रंप ने पीएम मोदी से वार्ता करने और संबंध दोबारा सुधारने के प्रयासों को तेज कर दिया है. दरअसल, ट्रंप ने हाल ही में अपने बयानों द्वारा यह स्पष्ट कर चुके है कि वह जल्द ही भारत से अपने संबंधों को सुधार लेंगे. इस बीच भारत में नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने भी भारत को अपने पाले में लाने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताई है.
अमेरिकी राजदूत ने बताई अपनी प्राथमिकता
सर्जियो गोर ने कहा कि ” हम इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएंगे कि भारत को अपने पक्ष में लाया जाए और चीन से दूर किया जाए. भले ही हमारे (भारत-अमेरिका) संबंधों में इस समय कुछ रुकावटें आ रही हों, लेकिन हम उन्हें सुलझाने की राह पर हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भारत सरकार और भारत की जनता के साथ हमारे संबंध आने वाले कई दशकों तक बने रहेंगे और यह संबंध चीन के साथ उनके संबंधों की तुलना में कहीं अधिक गर्मजोशी से भरे हैं.
विस्तारवाद कर रहा चीन: अमेरिकी राजदूत
अमेरिकी राजदूत ने कहा कि चीन का विस्तारवाद केवल भारत की सीमा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है. हम इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएंगे कि भारत को हमारे पक्ष में लाया जाए और उनसे दूर किया जाए. साथ ही इस वक्त चल रही व्यापार वार्ता को लेकर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारतीय बाजार हमारे कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पादों और एलएनजी (LNG) के लिए खुले. भारत का मध्यम वर्ग अमेरिका की पूरी आबादी से भी बड़ा है.
इसे भी पढें:-ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, इस मामले में पाया गया दोषी