ट्रंप-जिनपिंग की कब और कहां होगी मुलाकात, चीनी विदेश मंत्रालय ने किया खुलासा

US-China tariffs : अमेरिका के चीन पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहली बार मिलने वाले हैं. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, चीन ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. माना जाता है कि इस मुलाकात से प्रशांत क्षेत्र के व्यापारियों और निवेशकों को उम्मीद है कि महीनों से चल रहे व्यापार तनाव में कमी आएगी. बता दें कि कोरिया में दोनों की एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कॉरपोरेशन (APEC) समिट से इतर बैठक होगी.

दक्षिण कोरिया के बुसान में मिलेंगे ट्रंप-जिनपिंग

इस बैठक को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि इसमें दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच रणनीतिक के साथ और भी कई मुद्दों पर बातचीत होगी. जानकारी देते हुए बता दें कि अभी तक चीन की ओर से व्‍यापार समझौता को लेकर सीधा जिक्र नहीं किया गया, जिस पर दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेता दक्षिण कोरिया के बुसान में बैठक के लिए सहमत हुए हैं. बता दें कि दोनों नेताओं की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने 1 नवंबर 2025 से चीनी सामानों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है.

दोनों देशों के बीच ट्रेड डील के फ्रेमवर्क पर बनी सहमति

इस मामले को लेकर अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भी संकेत दिया था कि साउथ कोरिया में ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकत हो सकता है. ऐसे में उन्‍होंने दावा करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संभावित व्यापार समझौते के फ्रेमवर्क को लेकर सहमति बन गई है. उन्‍होंने ये भी कहा कि यह फ्रेमवर्क चीन को 100 फीसदी टैरिफ से बचने में मदद कर सकता है.

इस मामले को लेकर चीन पर भड़के ट्रंप

इसके साथ ही चीन ने हाई-टेक उत्पादों के निर्माण के लिए आवश्यक रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर नियंत्रण और कड़े कर दिए, इसी के बाद से ट्रंप ने बीजिंग पर 100 फीसद टैरिफ का ऐलान कर दिया. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीनों से चीन ने अमेरिका से सोयाबीन की खरीद बंद कर दी, इस कारण से अमेरिका को वर्तमान में काफी मुसीबतों को सामना कर पड़ रहा है. चीन, अमेरिकी सोयाबीन का सबसे बड़ा खरीदार रहा है. ऐसे में ट्रंप ने कहा था कि चीन के रेयर अर्थ, सोयाबीन समेत अन्य प्रतिबंधों को सीधे तौर पर अमेरिका पर आर्थिक हमला जैसा है.

इसे भी पढ़ें :- मुंबईः दाऊद इब्राहिम का करीबी दानिश चिकना NCB के फंदे में, गोवा से दबोचा

Latest News

द्विपक्षीय व्यापार को अमेरिकी डॉलर…, कतर या सऊदी नही इस मुस्लिम देश के साथ भारत ने बढ़ाई दोस्ती

India-Jordan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करके पांच अरब अमेरिकी...

More Articles Like This

Exit mobile version