US- China Trade War: दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं ने उक दूसरे पर टैरिफ बढ़ाने से कुछ घंटे पहले ही अपना मन बदल दिया. दोनों देशों यानी अमेरिका और चीन ने अब अपने व्यापार युद्धविराम को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया है. इसकी जानकारी बीजिंग और वाशिंगटन ने एक संयुक्त बयान के जरिए दी है. उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में घोषित तीन अंकों वाले टैरिफ को अगले 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.
खतरनाक टकराव टल गया
दरअसल, सोमवार को अमेरिकी रष्ट्रपति ने चीन के साथ व्यापार समझौते को 90 दिनों के लिए और बढ़ा दिया, जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक बार फिर से होने वाला खतरनाक टकराव टल गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‘ट्रुथ सोशल’ मंच पर पोस्ट किया कि उन्होंने विस्तार के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं और ‘‘समझौते की अन्य सभी बातें जस की तस रहेंगी.’’
दोनों देशों को मिला मतभेदों को सुलझाने का समय
बता दें कि चीन के साथ व्यापारिक समझौते की 90 दिन की पिछली समय सीमा मंगलवार रात 12 बजकर एक मिनट पर खत्म होने वाली थी. जिसके बाद अमेरिका चीन से होने वाले आयात पर पहले से जारी 30 प्रतिशत के उच्च करों को और बढ़ा देता. वहीं, चीन भी अमेरिकी निर्यात पर जवाबी शुल्क बढ़ा सकता था. हालांकि दोनों देशों के बीच इस समझौते की अवधि बढ़ाने से दोनों को अपने कुछ मतभेदों को सुलझाने का समय मिल गया है, जिससे संभवत: इस साल के अंत में ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच शिखर सम्मेलन का रास्ता साफ हो गया है.
अमेरिकी कंपनियों ने भी किया इस फैसले का स्वागत
दोनों देशों को मिले इस मुहलत का चीन के साथ व्यापार करने वाली अमेरिकी कंपनियों ने भी इसका स्वागत किया है. ‘यूएस-चाइना बिजनेस काउंसिल’ के अध्यक्ष सीन स्टीन ने कहा कि इस विस्तार से दोनों सरकारों को व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए और समय मिलेगा जो काफी ‘‘अहम’’ है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अमेरिकी कारोबारियों को उम्मीद है कि इससे चीन में उनकी बाजार पहुंच में सुधार होगा और कंपनियों में मध्यम एवं दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के लिए आवश्यक भरोसा कायम होगा.
इसे भी पढें:-ईरान ने ट्रंप को किया बेनकाब, कहा- ‘भारत पर आरोप लगाने वाला खुद वॉर क्रिमिनल्स को बुलाता है व्हाइट हाऊस’