US Earthquake: रूस के बाद अब अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भूकंप का झटके से धरती कांप उठी है. शनिवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. न्यूयार्क के न्यूजर्सी शहर में भूकंप के झटके आने से लोग दहशत में आ गए. हालांकि यह भूकंप काफी हल्का था. इसलिए इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई. न्यूजर्सी के उपनगर हैसब्रुक हाइट्स में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो सेंट्रल पार्क से करीब 8 मील (13 किलोमीटर) पश्चिम में स्थित है. न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन बरो के एक निवासी ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके महससू किए गए और कुछ पल के लिए हल्की सी हलचल हुई थी.
लोगों ने बताया…
स्थानीय लोगों ने कहा कि भूकंप का प्रभाव अल्पकालिक था, लेकिन कंपन स्पष्ट रूप से महसूस किया गया. कुछ लोगों ने हल्की आवाजें और घर की दीवारों में कंपन महसूस की. न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन बरो इलाके के एक निवासी ने जानकारी दी कि उन्होंने रात के समय अचानक जमीन में हल्की सी हलचल महसूस की. शुरुआत में उन्हें यह समझ नहीं आया कि यह भूकंप है, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद यह पता लग गया. लोगों में किसी प्रकार की घबराहट की सूचना नहीं है और न ही किसी जान-माल के नुकसान की खबर है.
पूर्वी अमेरिका भूकंप के साये में
यूएसजीएस और अन्य आपातकालीन सेवाओं ने इस भूकंप को हल्का श्रेणी में रखा है और बताया कि इसकी वजह से किसी तरह के बड़े नुकसान की संभावना नहीं है. हालांकि उन्होंने लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है और भविष्य में किसी भी आपदा की स्थिति में तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. इस भूकंप की घटना ने यह याद दिलाया है कि भले ही पूर्वी अमेरिका में भूकंप सामान्य नहीं हैं. यहां भी ऐसी प्राकृतिक घटनाएं हो सकती हैं और उनके लिए तैयार रहना जरूरी है.
ये भी पढ़ें :- फिलिस्तीन को मिले स्वतंत्र राज्य की दर्जा, तभी छोड़ेंगे हथियार… हमास ने स्पष्ट किया रुख