US Firing: अमेरिका के केंचुकी में बरसी गोलियां, कई लोग घायल; पुलिस ने की ये अपील

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Firing: अमेरिका से एक बार फिर गोलीबारी की बड़़ी खबर आई है. यहां केंचुकी के लॉरेल काउंटी में इंटरस्टेट 75 के पास कई लोगों को गोली मारी गई. मौके पर पहुंची केंचुकी स्टेट पुलिस ट्रूपर स्कॉटी पेनिंगटन ने कहा कि हमने लोगों से अपने घरों के अंदर रहने की अपील की है. फिलहाल पुलिस द्वारा हमलावर की तलाश की जा रही है.

लोगों से घर में रहने की अपील

शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि लंदन से नौ मील नॉर्थ में एग्जिट 49 और यूएस 25 को बंद कर दिया गया है. फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, आई-75 के पास कई लोगों को गोली मारी गई है. केंचुकी स्टेट पुलिस ट्रूपर स्कॉटी पेनिंगटन ने बताया कि संदिग्ध इस समय पकड़ा नहीं गया है. हम लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि कानून प्रवर्तन जितनी जानकारी उपलब्ध होगी, उतनी जानकारी प्रदान करेगा.

अंतरराज्यीय मार्ग बंद

केंचुकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने लोगों से आई-75 क्षेत्र में जाने से बचने की अपील की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि हम लॉरेल काउंटी में आई-75 पर गोलीबारी के बारे में जानते हैं. कानून प्रवर्तन ने एक्जिट49 पर दोनों दिशाओं में अंतरराज्यीय मार्ग को बंद कर दिया है.

सुरक्षा बलों की स्थिति पर नजर

बेशियर ने कहा कि हम सुरक्षा बल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि मुझे केंटकी राज्य पुलिस और हमारे होमलैंड सुरक्षा कार्यालय से प्रारंभिक रिपोर्ट मिल रही हैं, हम साथ मिलकर स्थिति पर सक्रिय रूप से नजर रख रहे हैं और हर संभव तरीके से सहायता प्रदान कर रहे हैं.

हथियारों पर प्रतिबंध

बताते चले कि इससे पहले शुक्रवार को, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जॉर्जिया के एक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना के बाद हमलावर हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के अपने आह्वान को फिर से दोहराया है, जिसमें चार लोग मारे गए थे. उन्होंने कांग्रेस से बंदूक नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह किया. बाइडेन ने कहा कि मैं स्कूल में हुई गोलीबारी के बारे में कुछ शब्द कहना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कुछ रिपब्लिकन नेताओं को आखिरकार कहना चाहिए कि बस बहुत हो गया. बाइडेन लंबे समय से हमलावर हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस में रिपब्लिकन नेताओं ने उन्हें रोक दिया है.

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This