US: ट्रंप ने WWE रिंग में जिसको कर दिया था गंजा, उसकी ही पत्नी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US; Donald Trump Education Minister Linda Mcmahon: हाल ही में हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप ने जबरदस्‍त जीत हासिल की है. अभी उनके शपथ लेने में काफी वक्‍त है लेकिन वे पहले से ही एक के बाद एक ऐसे ऐलान कर रहे हैं, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. मंगलवार को ट्रंप के एक और ऐलान ने फिर से सभी को हैरान कर दिया.

WWE की पूर्व सीईओ लिंडा को शिक्षा विभाग की जिम्‍मेदारी

दरअसल डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट में रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE की पूर्व सीईओ लिंडा मैकमोहन को शिक्षा विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी है. खास बात यह है कि लिंडा मैकमोहन वही महिला हैं, जिनके पति को ट्रंप ने WWE के रिंग में गंजा कर दिया था.

डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई के संस्‍थापक विंस की पत्‍नी हैं लिंडा

लिंडा मैकमोहन WWE के संस्‍थापक विंस मैकमोहन की पत्‍नी हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप के ऐलान के बाद से ही 17 साल पुराने इस वाक्‍ये के फोटो और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहे हैं. ट्रंप ने एक बयान में कहा कि हम शिक्षा को वापस राज्यों में भेजेंगे और लिंडा मैकमोहन उन प्रयासों का नेतृत्व करेंगी. उन्‍हें सरकार में लगभग 4 हजार पदों को भरने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.

ट्रंप प्‍लाजा में हुआ था WWE इवेंट

ट्रंप लिंडा के परिवार को बेहद करीब से जानते हैं. 1980 के दशक में लिंडा के पति विंस ने WWE रेसलमेनिया-4 और 5 को प्रायोजित किया था. ये मेगा इवेंट का आयोजन अटलांटिक सिटी के ट्रंप प्लाजा में हुआ था. इसके बाद साल 2007 में रेसलमेनिया-23 में वो नाटकिया घटना हुई, जिसकी उम्‍मीद किसी को नहीं होगी. “बैटल ऑफ़ द बिलियनेयर्स” के दौरान 1 अप्रैल, 2007 को रिंग में कथित झगड़े के दौरान ट्रंप ने विंस का सिर मुंडवा दिया था.

क्‍यों मुंडवाया विंस का सिर?

यह झगड़ा तब शुरू हुआ था जब शोमैन रहे डोनाल्‍ड ट्रंप ने रॉ एपिसोड में भीड़ के बीच हज़ारों डॉलर बिखेर दिए. जहां दोनों अरबपतियों ने अपनी ओर से लड़ने के लिए एक WWE पहलवान को सेलेक्‍ट किया. डोनाल्‍ड ट्रंप ने बॉबी लैश्ले पर अपना भरोसा जताया, जबकि मैकमोहन ने उमागा को सपोर्ट किया. हारने वाले को रिंग में सार्वजनिक तौर पर बाल काटने की सजा दी गई.

ये भी पढ़ें :- UP में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री, CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखा शो

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version