US Heavy Rainfall: अमेरिका के उत्तर-पूर्व और मिड-अटलांटिक क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते न्यूयॉर्क शहर और उत्तरी न्यू जर्सी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. ऐसे में न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने सोमवार देर रात राज्य में आपातकाल की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपने घरों के अंदर रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की भी अपील की.
फिल मर्फी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि “राज्य के कुछ हिस्सों में अचानक आई बाढ़ और भारी बारिश के कारण आपातकाल की घोषणा कर रहा हूं. कृपया सुरक्षित रहें और जरूरी सावधानियां बरतें.”
न्यूयॉर्क के इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी
वहीं, राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने न्यूयॉर्क शहर के सभी पांच इलाकों (मैनहट्टन, ब्रोंक्स, ब्रुकलिन, क्वींस और स्टेटन आइलैंड) में बाढ़ की चेतावनी जारी की है. बता दें कि सोमवार शाम तक स्टेटन आइलैंड में 1.67 इंच और मैनहट्टन के चेल्सी क्षेत्र में 1.47 इंच बारिश दर्ज की गई. ऐसे में अधिकारियों ने रात भर बारिश होने के कारण अचानक बाढ़ की संभावना होने की चेतावनी दी थी.
बिना चेतावनी आने वाली बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी
इसके अलावा, न्यूयॉर्क सिटी इमरजेंसी मैनेजमेंट ने खासतौर पर बेसमेंट अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा था. इसके साथ ही उन्होंने रात के समय बिना चेतावनी के आने वाली बाढ़ को लेकर भी अलर्ट किया था. इस दौरान लोगों को फोन, टॉर्च और जरूरी सामानों से भरा बैग अपने पास रखें और किसी भी स्थिति में ऊंचे स्थान पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी थी.
अलर्ट मोड में आपातकाल टीमें
बता दें कि राज्य में भारी बारिश के कारण आने वाले बाढ की संभावनाओं के चलते न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में आपातकालीन टीमें अलर्ट पर हैं. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए तैनात की गई हैं. दरअसल, बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है और शहर के प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है.
इसें भी पढें:-भारत के पड़ोसी देश का खजाना लुट रहे चीन की वजह से म्यामार के पर्यावरण पर मडराया खतरा, थाईलैंड तक पहुंचा संकट