अमेरिका के भारत पर 50% टैरिफ लगाने पर ट्रंप पर भड़कीं US की पूर्व मंत्री, बोली-‘हमने बहुत बड़ी गलती कर दी’

Must Read

US-India : कुछ ही समय पहले अमेरिका ने भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया है. ऐसे में अमेरिका की पूर्व वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने ट्रंप प्रशासन की व्यापार नीति की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका भारत और अपने अन्य वैश्विक सहयोगियों के साथ बड़ी गलती कर रहा है. इस मामले को लेकर रायमोंडो ने कहा कि ‘अमेरिका फर्स्ट’ एक बात है, लेकिन ‘अमेरिका अकेला’ जैसी नीति विनाशकारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रायमोंडो हार्वर्ड केनेडी स्कूल के इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स में बोल रही थीं. इतना ही नही बल्कि उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मौजूदा अमेरिकी रुख से देश अपने महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक साझेदारों से दूरी बना रहा है.

अमेरिका कमजोर बनता आ रहा नजर

उन्‍होंने ये भी कहा कि ‘मेरी नजर में ट्रंप प्रशासन की सबसे बड़ी गलतियों में से एक है क्‍योंकि ट्रंप लगातार अपने सभी सहयोगियों को नाराज कर रहे हैं. भारत के साथ यूरोप और जापान जैसे देशों के साथ बिगड़ते रिश्‍ते को देखते हुए उन्‍होंने कहा कि अमेरिका कमजोर बनता जा रहा है.’ इस मामले पर उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कूटनीति के लिए मजबूत साझेदारी जरूरी है, न कि एकतरफा नीतियां.

इसे भी पढ़ें :- अमेरिका को लगा तगड़ा झटका, रूस के साथ मिलकर भारत अपने ही देश में बनाएगा यात्री विमान

Latest News

रूस के साथ ही UAE, मिस्र और नाइजीरिया से भी तेल खरीद रहा है भारत, US से होने वाला आयात दोगुना!

New Delhi: भारत के तेल के बाजार में एक बड़ा बदलाव आया है. भारत अब दुनिया के अलग-अलग कोनों...

More Articles Like This