US-Japan Trade Deal : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ ट्रेड डील का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि इस डील के तहत अमेरिका में जापान 550 अरब डॉलर (407 अरब पाउंड) का निवेश करेगा. इसके साथ उसे उसे 15 परसेंट का रेसिप्रोकल टैरिफ चुकाना होगा. इस दौरान ट्रंप ने दावा करते हुए इसे अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील बताया है और कहा इससे अमेरिका को 90 परसेंट प्रॉफिट होगा. इससे लाखों नौकरियां पैदा होंगी.
ऐसे में इस ट्रेड डील के जरिए ट्रंप ने यह भी जानकारी दी कि जापान की इकोनॉमी में कार, ट्रक, चावल व कई अन्य कृषि उत्पादों की पहुंच बढ़ेगी. इस दौरान ट्रंप ने एक इवेंट में कहा कि मुझे लगता है कि शायद मैंने अभी-अभी जापान के साथ इतिहास का सबसे बड़ा समझौता किया है. इसके साथ ही ट्रंप के इस ऐलान का जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भी स्वागत किया.
ट्रंप ने 15 परसेंट घटाया टैरिफ
जानकारी देते हुए बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने अप्रैल में जापान पर 24 परसेंट रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में बढ़ाकर 25 परसेंट कर दिया गया. बता दें कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर अब ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ घटाकर 15 परसेंट कर दिया गया है.
ट्रंप ने ट्रेड डील को लेकर किया ऐलान
फिलहाल के लिए अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जापान के साथ हुई इस ट्रेड डील के तहत जापान को कार और ऑटो पार्ट्स पर लगने वाले इस टैरिफ से राहत दी जाएगी या नहीं? लेकिन अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर इस सौदे का असर जापान के शेयर मार्केट में भी देखने को मिला. इसके साथ ही ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन के साथ ट्रेड डील होने का भी ऐलान किया है और कहा कि जल्द ही कई और समझौते होने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान ने अपने ही मुल्क में किया धमाका, परीक्षण के समय अपने लक्ष्य से भटकी मिसाइल