US-Japan Trade Deal : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से वैश्विक अर्थव्यवस्था में भूचाल आ गया है. आज दुनियाभर में भारत पर 50% टैरिफ लगाने के कदम की आलोचना होने के साथ अब जापान ने भी अमेरिका में 550 अरब डॉलर (₹4.82 लाख करोड़) के निवेश पैकेज को स्थगित कर दिया है. जानकारी देते हुए बता दें कि इस डील को लेकर जापान के शीर्ष व्यापार वार्ताकार रयोसेई अकाज़ावा को अमेरिका जाना था, लेकिन उन्होंने ऐन वक्त पर यह यात्रा टाल दी.
ट्रंप के फैसले पर जताई असहमति
जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर दोनों देशों के बीच पहले से सहमति बनी थी कि अमेरिका, जापानी आयात पर टैरिफ 25% से घटाकर 15% करेगा और जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा. इसके साथ ही कुछ दिन बाद ट्रंप ने कहा कि यह हमारा पैसा है, हम इसे अपनी मर्जी से निवेश करेंगे और दावा करते हए कहा कि मुनाफे का 90% हिस्सा अमेरिका के पास रहना चाहिए. ऐसे में ट्रंप के इस फैसले पर जापानी अधिकारियों ने असहमति जताते हुए कहा कि निवेश पारस्परिक लाभ के सिद्धांत पर आधारित होना चाहिए.
जापानी पीएम ने रद्द किया दौरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार जापानी सरकार ने टैरिफ आदेश में संशोधन कर ऑटो पार्ट्स पर शुल्क घटाने की मांग की है और कहा कि ओवरलैपिंग टैरिफ खत्म किए जाएं. ऐसे में जापानी प्रवक्ता योशिमासा हायाशी का कहना है कि अमेरिकी प्रशासनिक स्तर पर कुछ मुद्दों पर और बातचीत ज़रूरी है, इसलिए उन्होंने ये दौरा रद्द कर दिया.
जापानी पीएम ने मोदी को किया आमंत्रित
बता दें कि यह घटना तब हुई जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29-30 अगस्त को दो दिवसीय जापान दौरे पर हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने पीएम मोदी को 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है. इस बैठक के दौरान रणनीतिक साझेदारी, क्वाड सहयोग, और क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रकार के अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का कहना है कि जापान का यह कदम अमेरिका-एशिया रिश्तों पर असर डाल सकता है. इसके साथ ही भारत-जापान साझेदारी और भी मजबूत हो सकती है.
इसे भी पढ़ें :- उत्तराखंड में एक बार फिर भारी तबाही, बादल फटने से रुद्रप्रयाग व चमोली में आया सैलाब